how is number 9 in relationship

मेरी बर्थ डेट का टोटल नंबर 9 है, मैं जानना चाहती हूं कि क्या रिलेशनशिप मेरे लिए वर्क करेगा?

9 नंबर के लोगों के लिए रिश्ते अक्सर जुनून, गहराई और कुछ हद तक चुनौतियों से भरे होते हैं। ऐसे में 9 नंबर वाले रिलेशनशिप में आने से डरते हैं कि कहीं रिश्ता बीच में ही न टूट जाए।
Editorial
Updated:- 2025-09-23, 15:01 IST

अंक ज्योतिष के अनुसार, हर एक नंबर का नाता किसी न किसी ग्रह से होता है और उसी के आधार पर व्यक्ति का करियर, उसकी तरक्की, उसका स्वास्थ्य, उसके पारिवारिक रिश्ते, उसकी लव लाइफ आदि निर्भर करते हैं। इसी कड़ी में वृंदावन के ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि 9 नंबर के लोगों के लिए रिश्ते अक्सर जुनून, गहराई और कुछ हद तक चुनौतियों से भरे होते हैं। ऐसे में 9 नंबर वाले रिलेशनशिप में आने से डरते हैं कि कहीं रिश्ता बीच में ही न टूट जाए। ऐसे में आइये जानते हैं कि क्या रिलेशनशिप नंबर 9 वाले लोगों के लिए वर्क करता है या नहीं।

नंबर 9 का रिलेशनशिप सक्सेसफुल होता है या नहीं?

मूलांक 9 वाले लोग अपने पार्टनर के लिए बेहद समर्पित होते हैं और हर परिस्थिति में उनका साथ देते हैं। नंबर 9 वाले लोगों के अंदर प्यार और सुरक्षा की भावना बहुत मजबूत होती है, लेकिन कभी-कभी इनका स्वभाव थोड़ा जिद्दी और गुस्सैल हो जाता है। ये लोग अपने पार्टनर से भी उसी स्तर की ईमानदारी और समर्पण की उम्मीद करते हैं जो कभी-कभी रिश्ते में टकराव का कारण बन सकती है।

will relationship work for number 9 people

हालांकि नंबर 9 की नंबर 1, 3 और 6 से बहुत अच्छी जोड़ी जमती है। यानी कि अगर आपका नंबर 9 है तो आप नंबर 1, 3 या 6 में से किसी के भी साथ रिलेशनशिप में आ सकते हैं और आपका रिश्ता वाकई लंबे समय तक या यूं कहें कि आजीवन चलेगा। नंबर 1 वाले लोगों की नंबर 9 के साथ अच्छी जोगी बनती है। दोनों ही नंबर नेतृत्व क्षमता रखते हैं और एक-दूसरे के लक्ष्यों का सम्मान करते हैं।

यह भी पढ़ें: Why Number 6 Struggle So Much: 6 नंबर वालों को क्यों लगा लेती है मुसीबत गले? वजह सिर्फ किस्मत नहीं, बल्कि हैं ये आदतें

नंबर 3 और 6 वाले लोग नंबर 9 की ऊर्जा को संतुलित करते हैं। नंबर 3 वाले लोग नंबर 9 को हमेशा गाइड करते हैं और उनके सपनों को सही दिशा देते हैं। जबकि नंबर 6 वाले लोग आपके जीवन में शांति और संतुलन लाते हैं। इन नंबरों के साथ आपका रिश्ता बहुत सामंजस्यपूर्ण और प्रेमपूर्ण हो सकता है। नंबर 9 के लिए कुछ जरूरी टिप्स भी हैं जिन्हें फॉलो करके आप रिलेशनशिप लंबा चला सकते हैं।

will relationship work for number 9

आपके लिए सबसे बड़ी चुनौती अपने गुस्से और जिद्दी स्वभाव को नियंत्रित करना है। आपको समझना होगा कि हर कोई आपके जितना ऊर्जावान या सीधा नहीं हो सकता। अपने पार्टनर की भावनाओं का सम्मान करना और थोड़ी नरमी बरतना आपके रिश्ते को मजबूत बना सकता है। बातचीत और समझौता आपके रिश्ते की सफलता की कुंजी हैं। आपको अपने पार्टनर को अपनी भावनाएं खुलकर बतानी चाहिए, बजाय इसके कि आप उन्हें अपने अंदर दबाकर रखें।

यह भी पढ़ें: Number 7 Ke Upay: क्या आपकी बर्थडेट का टोटल भी आता है 7? रोजाना ये 5 काम करने से जाग सकती है सोई किस्मत

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
नंबर 9 के लिए कौन सा रत्न शुभ माना जाता है? 
नंबर 9 वाले लोगों के लिए मूंगा रत्न सबसे ज्यादा शुभ होता है।
नंबर 9 के लिए कौन सा रंग लाभकारी है? 
नंबर 9 के लिए लाल, गुलाबी और पीला रंग शुभ होता है। 
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;