Libra Horoscope Today, 6 September 2025: आज चंद्रमा धनिष्ठा नक्षत्र में और मकर राशि में सुबह 11:21 बजे तक और उसके बाद कुंभ राशि में गोचर करेगा। तिथि चतुर्दशी है और योग अतिगंड सुबह 11:52 बजे तक, फिर सुकर्मा योग का असर रहेगा। तुला राशि की महिलाओं के लिए आज धैर्य और सकारात्मक सोच बनाए रखना जरूरी है। किसी के साथ पुरानी गलतफहमियां दूर हो सकती हैं। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है तुला राशि का आज का राशिफल?
तुला राशि की महिलाओं को बेहतर होगा कि आज किसी छिपे हुए रिश्ते के बारे में सुनकर तुरंत राय न बनाएं। कोई दोस्त या जान-पहचान वाला ऐसा प्रेम संबंध बता सकता है जो अब तक सामने नहीं आया था। यह जानकारी आपको आश्चर्य में डाल सकती है और आपके विचार बदल भी सकते हैं। अविवाहित महिलाएं भी किसी से जुड़ी बात को नए नजरिए से देखें। याद रखें, हर रिश्ता उतना सीधा नहीं होता जितना दिखता है, कुछ कहानियाँ खुली होती हैं, कुछ छुपी रहती हैं, और कुछ का अंदाज़ा भी नहीं होता।
इसे भी पढ़ें- तुला राशि व्यक्तित्व (Libra People Personality Traits in Hindi)
तुला राशि की महिलाओं को आज ऑफिस में किसी कॉन्फ्लिक्ट रेजोल्यूशन मीटिंग में बुलाया जा सकता है। तुला राशि की महिलाएं मध्यस्थ बनकर दोनों पक्षों को सुनें और निष्पक्ष समाधान रखें। व्यापारी महिलाएं आज किसी प्रतियोगी ब्रांड की हरकतों पर नजर रखें और जरूरत हो तो राजनीति बदलें। छात्राएं आज किसी टीम प्रोजेक्ट में सामंजस्य बैठाकर काम करें। दिन परिपक्वता, शांति और संतुलित दृष्टिकोण की मांग करेगा, कोई पक्ष न लें, समाधान बनें।
यह विडियो भी देखें
तुला राशि की महिलाएं आज किसी बड़े निर्णय के लिए बजट रिव्यू करेंगी। दिन का पहला हिस्सा खर्च और सेविंग का आकलन करने में और दूसरा हिस्सा योजनाओं में बदलाव करने में बिताएंगी। तुला राशि की महिलाएं महसूस करेंगी कि आर्थिक प्रगति के लिए योजनाओं की समय-समय पर समीक्षा जरूरी है। शाम को किसी विशेषज्ञ से बात कर आप अपनी रणनीति को और प्रभावी बनाएँगी, जिससे भविष्य की स्थिति मजबूत होगी।
तुला राशि की महिलाओं को आज गर्दन के पीछे हिस्से में खिंचाव और सोते समय अकड़न महसूस होगी। ऊंचा तकिया या बहुत मुलायम गद्दा इसके पीछे हो सकता है। सिर को एक दिशा में ज्यादा देर न मोड़ें। कोई भी पीठ से सिर उठाने वाला व्यायाम न करें। हर घंटे में गर्दन को धीरे-धीरे घुमाकर हल्का करें। फ्रिज में रखा दही, मलाई या कोल्ड ड्रिंक्स से दूरी बनाएं।
आज तुला राशि की महिलाएं गुलाबी पुष्पों से देवी दुर्गा की पूजा करें और मिश्री का भोग लगाएं। यह आकर्षण, सौभाग्य और रिश्तों में मधुरता लाएगा। लकी रंग गुलाबी रहेगा जो प्रेम और स्नेह बढ़ाएगा। लकी नंबर रहेगा 9।
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Images: freepik. com
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।