Libra Horoscope Today, 2 September 2025: आज चंद्रमा मूल नक्षत्र में रहकर धनु राशि में और दशमी तिथि के साथ तुला राशि की महिलाओं को आत्मविश्वास से आगे बढ़ने का संकेत दे रहा है। प्रीति योग दोपहर तक और उसके बाद आयुष्मान योग आपके फैसलों में मजबूती लाएगा। नए काम की शुरुआत के लिए यह समय अनुकूल रहेगा। परिवार और दोस्तों से जुड़ी बातचीत में स्पष्टता रखें। छोटी यात्राएं या मीटिंग आपको नए अनुभव देंगी। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है तुला राशि का आज का राशिफल?
तुला राशि की महिलाओं को आज अपने पार्टनर के परिवार से जुड़ी कोई बात सुनने को मिलेगी-शायद कोई राय, सलाह या अप्रत्याशित दखल। आपको तय करना होगा कि आप कितना सहें और कहां स्पष्ट जवाब दें। यह स्थिति थोड़ी असहज हो सकती है लेकिन पूरी तरह आपके नियंत्रण में रहेगी। अविवाहित महिलाओं को किसी रिश्ते की बात के साथ घरवालों की सोच का सामना करना पड़ेगा। तुला राशि की महिलाएं आज अपने निजी रिश्ते को बाहरी दखल से बचाने में पूरी मजबूती दिखाएंगी।
तुला राशि की महिलाओं को आज किसी फील्ड वर्क या बाहरी मीटिंग का जिम्मा सौंपा जाएगा। ऑफिस से बाहर रहते हुए तुला राशि की महिलाएं मौके का फायदा उठाकर नए संपर्क बनाएँगी। व्यापारी महिलाएं आज अपने ब्रांड के प्रचार-प्रसार के लिए किसी लोकल इवेंट या नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म से जुड़ेंगी। छात्राओं के लिए आज का दिन फील्ड स्टडी, प्रैक्टिकल वर्क या अनुभव आधारित सीख पर केंद्रित रहेगा। दिन आपको गतिशील रखेगा – बैठकर सोचने से कुछ नहीं होगा।
यह विडियो भी देखें
तुला राशि की महिलाएं आज किसी पुराने ग्राहक या कॉन्ट्रैक्ट से जुड़े आर्थिक मामलों में बड़ी सफलता पाएंगी। लंबे समय से रुकी डील फाइनल होगी और भुगतान समय पर मिलेगा। दिन का दूसरा हिस्सा किसी नए प्रोजेक्ट की शुरुआत में जाएगा, जो आगे चलकर नियमित कमाई में बदलेगा। तुला राशि की महिलाएं आज अपनी मेहनत को सही दिशा देंगी और भविष्य की आर्थिक योजनाओं के लिए ठोस कदम उठाएगी, जिससे आपकी वित्तीय स्थिति और मजबूत बनेगी।
तुला राशि की महिलाओं को आज कोहनी और घुटनों की स्किन पर रूखापन, फटाव या पपड़ी जैसे लक्षण परेशान कर सकते हैं। बहुत देर पानी में हाथ-पैर डालकर बैठना टालें। लोशन की बजाय घर का बना सरसों तेल-नारियल तेल मिलाकर लगाएं। बेसन और दही का उबटन आज फायदेमंद रहेगा। नमक या नींबू सीधे स्किन पर न लगाएं।
आज तुला राशि की महिलाएं गुलाब जल से स्नान करें और मां लक्ष्मी के सामने 9 दीप जलाएं। आर्थिक समृद्धि और सुख-शांति बढ़ेगी। लकी रंग गुलाबी रहेगा जो आकर्षण बढ़ाएगा। लकी नंबर रहेगा 9, धन लाभ में मदद करेगा।
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Images: freepik. com
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।