Libra Monthly Horoscope: सितंबर का महीना तुला राशि की महिलाओं के लिए नई संभावनाओं और गहन बदलावों से भरा रहेगा। 13 सितंबर को मंगल का कन्या से तुला में प्रवेश आत्मविश्वास को बढ़ाएगा और नए रिश्तों या साझेदारियों की शुरुआत करवाएगा। 15 सितंबर को शुक्र का कर्क से सिंह में और बुध का सिंह से कन्या में गोचर रचनात्मक सोच और पेशेवर अवसरों में तेजी लाएगा। 17 सितंबर को सूर्य का कन्या में गोचर योजनाओं को परखने और अधूरे काम पूरे करने का समय देगा। इस दौरान शनि मीन में वक्री रहेगा, बृहस्पति मिथुन में शुभ संकेत देगा, जबकि राहु कुंभ और केतु मीन में रहकर करियर और निजी जीवन में अप्रत्याशित मोड़ लेकर आएंगे। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है तुला राशि का आज का मासिक राशिफल?
तुला राशि की महिलाओं के लिए यह महीना सामाजिक आयोजनों और मेल-मुलाकातों का रहेगा। अविवाहित महिलाएं 7, 13 और 21 तारीख को किसी रिश्तेदार की पार्टी या समारोह में दिलचस्प शख्स से मिलेंगी। विवाहित महिलाओं को साथी के साथ किसी आर्ट गैलरी, म्यूज़िक शो या कल्चरल नाइट में जाने का अवसर मिलेगा, जो आपसी समझ को बढ़ाएगा। रिश्तों में आकर्षण बढ़ेगा, लेकिन 25 तारीख के बाद कुछ असहमति हो सकती है, जिसे बातचीत से सुलझाना चाहिए। परिवार के किसी सदस्य के जन्मदिन या सालगिरह पर छोटा आयोजन रिश्तों में मिठास लाएगा।
तुला राशि की महिलाओं के लिए यह महीना साझेदारी को लेकर निर्णय लेने का है। बिजनेस पार्टनर के साथ 6 और 21 तारीख को विस्तार या नई ब्रांच को लेकर बातचीत होगी। कॉर्पोरेट सेक्टर में कार्यरत महिलाओं को किसी पुराने बॉस से संपर्क मिलेगा, जिससे नया अवसर सामने आएगा। जो महिलाएं स्टडी लीव या करियर ब्रेक पर थीं, उनके लिए फिर से काम शुरू करने का अच्छा समय है। छात्राओं को किसी वर्कशॉप या क्विज में भाग लेने का मौका मिलेगा।
तुला राशि की महिलाओं के लिए सितंबर विदेशी निवेश या रिफंड से जुड़ी वित्तीय गतिविधियों का संकेत देता है। यदि आपने किसी इंटरनेशनल स्कीम या एजेंसी में पैसा लगाया है, तो 14 और 28 तारीख को उत्तर मिलने की संभावना है। बीमा प्रीमियम से जुड़े कार्य समय पर निपटा लें। इस महीने लॉटरी, ड्रॉ या रिवॉर्ड जैसी योजनाओं से कोई छोटी राशि जीतने का मौका मिलेगा। यदि आप ऑनलाइन सेलिंग या होम-बेस्ड बिज़नेस कर रही हैं, तो 20 तारीख के आसपास बड़ा ऑर्डर मिल सकता है।
तुला राशि की महिलाओं को सितंबर में नींद से जुड़ी परेशानी हो सकती है। 3, 14 और 25 तारीख को मानसिक थकावट अधिक महसूस होगी। इसकी वजह से शरीर भारी लग सकता है और दिनचर्या प्रभावित हो सकती है। दिन में समय पर हल्का भोजन और शाम के बाद कैफीन से दूरी रखें। रात को मोबाइल और टीवी से दूरी बना कर ही सोने जाएं।
तुला राशि की महिलाओं के लिए इस महीने का भाग्यशाली रंग नीला और गुलाबी रहेगा और शुभ अंक 6 है। शुक्रवार को लक्ष्मी जी के मंदिर में गुलाब के पुष्प अर्पित करें और मिठाई बांटें। सोमवार को जल में थोड़ी सी शक्कर डालकर शिवलिंग पर अर्पित करें। यह उपाय कामकाज में सफलता और पारिवारिक जीवन में संतोष बना रखेगा।
इसे भी पढ़ें- अगर आपकी राशि है तुला, तो शादी के कार्ड में करें इन रंगों का चुनाव
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।