
Libra Weekly Horoscope: 08 दिसंबर तक चंद्रमा कर्क में रहने से सप्ताह की शुरुआत घर-परिवार से जुड़ी चिंताओं के साथ हो सकती है। 10 दिसंबर को चंद्रमा सिंह में और फिर 12 दिसंबर से कन्या में जाने के साथ आपकी सोच और निर्णयों में अस्थिरता आ सकती है। वृश्चिक राशि में स्थित शुक्र, बुध और सूर्य आर्थिक और पारिवारिक विषयों पर असर डालेंगे। गुरु का मिथुन में होना यात्राओं और कानूनी कामों को गति देगा, जबकि शनि का मीन में होना स्वास्थ्य और जिम्मेदारियों पर दबाव बना सकता है। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है तुला राशि का इस सप्ताह का राशिफल?
तुला राशि की महिलाएं सोमवार को पारिवारिक मामलों में कुछ कठोर बातें सुन सकती हैं, जिससे मन विचलित हो सकता है। विवाहित महिलाओं को बुधवार को साथी के बर्ताव में बदलाव दिखेगा, जो संदेह या असहमति की वजह बन सकता है। अविवाहित महिलाएं शुक्रवार को किसी पुराने परिचय से अचानक संपर्क में आ सकती हैं, लेकिन पहले जैसा जुड़ाव नहीं रहेगा। शनिवार को घर में किसी महिला सदस्य से तीखी बहस से बचें।
उपाय: रविवार को घर के मुख्य द्वार पर चंदन जल का छिड़काव करें।

तुला राशि की महिलाएं मंगलवार को कार्यक्षेत्र में अनचाही जिम्मेदारी से खुद को तनाव में पाएंगी। जो महिलाएं नौकरी की तलाश में हैं, उन्हें गुरुवार को कोई साक्षात्कार कॉल मिल सकती है, लेकिन अभी भी तयशुदा कुछ नहीं होगा। कार्यरत महिलाएं शुक्रवार को किसी पुराने काम में गलती को लेकर वरिष्ठों से फीडबैक पा सकती हैं। व्यावसायिक महिलाएं शनिवार को साझेदारों के साथ कोई वित्तीय योजना साझा करने में असहज रहेंगी।
उपाय: मंगलवार को लोहे की कील पानी में बहाएं।
तुला राशि की महिलाओं को बुधवार को किसी अनियोजित खर्च का सामना करना पड़ सकता है, विशेषकर बच्चों या घर की मरम्मत से जुड़ा हुआ। गुरुवार को अगर आप किसी लोन पर विचार कर रही हैं, तो शर्तें पढ़ने के बाद ही निर्णय लें। शुक्रवार को ऑनलाइन धोखाधड़ी से सावधान रहें, कोई भी पेमेंट बिना जांच के न करें। शनिवार को अगर कोई बड़ा निवेश प्रस्ताव आए तो उसे फिलहाल टाल दें।
उपाय: शुक्रवार को लक्ष्मी मंत्र का 11 बार जाप करें।
इसे जरूर पढ़ें: Tula Rashifal 2026: राहु के बदलाव से घर-परिवार, करियर और रिश्तों में आएंगे बड़े मोड़, पढ़ें तुला राशि का वार्षिक राशिफल
तुला राशि की महिलाएं रविवार को पुराने सिरदर्द या गर्दन दर्द की शिकायत से परेशान रह सकती हैं। मंगलवार को किसी लंबे समय से टल रहे हेल्थ चेकअप या टेस्ट की याद आ सकती है, जिसे अब और नहीं टालना चाहिए। गुरुवार को थकावट के बावजूद महिलाएं मेडिकल सलाह लेने से कतराएंगी, जिससे परेशानी बढ़ सकती है। शुक्रवार को नींद की कमी और बेचैनी दिखाई दे सकती है, जिसका असर अगले दिन के मूड पर पड़ेगा।
उपाय: सप्ताह में एक दिन नमक रहित भोजन करें।
यह साप्ताहिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसे ही अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।