image

Aaj Ka Tula Rashifal 29 September 2025: घर-परिवार से जुड़े कार्यों में मिलेगी सफलता, पढ़ें कैसा रहेगा सिंह राशि का पूरा दिन

आज तुला राशि की महिलाओं के लिए संवाद और यात्राएं लाभदायक रहेंगी। सुबह असमंजस हो सकता है, लेकिन दोपहर बाद आपकी वाणी और बुद्धिमत्ता का प्रभाव बढ़ेगा। कार्यस्थल पर राजनीति से बचें और व्यर्थ की चर्चाओं से दूर रहें। आर्थिक रूप से पदोन्नति के बाद आय का एक हिस्सा बचत और निवेश में लगाना उचित होगा।
Astrozindagi
Updated:- 2025-09-29, 04:53 IST

आज चंद्रमा धनु राशि और मूला नक्षत्र में हैं। सप्तमी तिथि 04:31 PM तक और उसके बाद अष्टमी तिथि है। सौभाग्य योग तुला राशि की महिलाओं के लिए संवाद और यात्राओं को फलदायी बनाएगा। सुबह तक विचारों में असमंजस रहेगा, लेकिन दोपहर बाद आपकी वाणी और बुद्धिमत्ता का असर लोगों पर गहरा होगा। छोटी यात्राओं से लाभ होगा और कार्य सफल होंगे। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है तुला राशि का आज का राशिफल?

आज तुला राशि का करियर राशिफल (Libra Career Horoscope Today)

तुला राशि की महिलाएं दफ्तर की राजनीति से दूरी बनाए रखें। जब बात कार्य पर हो, तो निजी समीकरण या गुटबाजी से प्रभावित न हों। दूसरों की बातें ध्यान से सुनें, लेकिन प्रतिक्रिया सोच-समझकर दें। व्यापार में प्रतियोगिता या आलोचना की बजाय उत्पादकता पर ध्यान केंद्रित करें। दूसरों की हरकतों का जवाब हर बार देना जरूरी नहीं होता। अपनी दिशा और ज़िम्मेदारी पर केंद्रित रहें। व्यर्थ की चर्चाओं से समय और ऊर्जा दोनों बचाई जा सकती हैं।

आज तुला राशि का आर्थिक राशिफल (Libra Money Horoscope Today)

तुला राशि की महिला हाल ही में मिली पदोन्नति से वेतन में आए बदलाव को व्यावहारिक ढंग से इस्तेमाल करें। अतिरिक्त आय को पूरी तरह खर्च करने के बजाय, उसका एक हिस्सा दीर्घकालिक निवेश में लगाएँ। परिवार के लिए ज़रूरी चीज़ें पहले प्राथमिकता में रखें। प्रमोशन के बाद की आय आमदनी बढ़ाने का नहीं, बचत बढ़ाने का अवसर मानें। नए दायित्वों के साथ पैसों का उपयोग भी जिम्मेदारी से करें।

tula rashifal today

आज तुला राशि का प्रेम राशिफल (Libra Love Horoscope Today)

तुला राशि की महिलाएं खुद को रिश्तों में असहमति जताने का अधिकार देंगी तो स्थिति बेहतर रहेगी। जीवनसाथी से अगर विचार न मिलें तो शांत लेकिन स्पष्ट रूप से कहें। अविवाहित महिलाएं अपनी सीमाओं को साफ-साफ रखेंगी तो सामने वाला आपका सम्मान करेगा। झिझकते से बातें उलझ सकती हैं। आज “ना” कहना भी उतना ही जरूरी होगा जितना “हाँ” कहना। आत्म-सम्मान और रिश्ते में तालमेल बनाए रखने के लिए स्पष्टता ज़रूरी है। खुद के लिए स्टैंड लेना रिश्तों को बिगाड़ना नहीं, सुधारेगा।

आज तुला राशि की सेहत (Libra Health Horoscope Today)

तुला राशि की महिलाएं आज बहुत तेज़ आवाज़ या लगातार ईयरफोन के इस्तेमाल से बचें। कानों में खुजली या दबाव महसूस होने पर कोई दवा खुद से न डालें। अगर यात्रा कर रही हैं, तो बीच-बीच में गहरी साँस लें। नमकीन स्नैक्स सीमित करें और पर्याप्त पानी लें। गरम तौलिये से सिर के पास सेक करने पर आराम मिलेगा।

आज तुला राशि के उपाय (Libra Remedies Today)

तुला राशि की महिलाएं आज गुलाब की अगरबत्ती जलाकर मां दुर्गा की पूजा करें। यह उपाय रिश्तों में संतुलन और मनोबल में वृद्धि करेगा। शुभ रंग गुलाबी है और लकी नंबर 3 रहेगा।
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Images: freepik. com

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;