image

Aaj Ka Tula Rashifal 29 October 2025: आज तुला राशि के रिश्तों में संयम और करियर में सतर्कता रखनी होगी जरूरी, जानें दैनिक राशिफल

तुला राशि की महिलाओं के लिए आज का दिन रिश्तों और संवाद को बेहद संभलकर साधने का है। चंद्र-गुरु दृष्टि योग आपकी समझदारी और समय की सही पहचान को कसौटी पर रखेगा। दिन की शुरुआत शांत हो सकती है, लेकिन दोपहर के बाद घटनाओं की रफ्तार तेज़ महसूस होगी।
Astrozindagi
Updated:- 2025-10-29, 06:17 IST

चंद्र–गुरु दृष्टि योग आज तुला राशि की महिलाओं के लिए व्यवहार, समय और शब्दों की समझ पर केंद्रित दिन लेकर आया है। दिन की शुरुआत अपेक्षाकृत शांत हो सकती है, लेकिन दोपहर के बाद घटनाओं की रफ्तार तेज़ हो सकती है। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है तुला राशि का आज का राशिफल?

आज तुला राशि का प्रेम राशिफल (Libra Love Horoscope Today)

तुला राशि की महिलाओं को आज घर के माहौल में कुछ अप्रत्याशित बातें सुनने को मिल सकती हैं, जिनका असर मानसिक थकावट के रूप में दिखेगा। जिन महिलाओं के वैवाहिक जीवन में बीते दिनों से तनाव है, वे आज थोड़ी राहत महसूस करेंगी लेकिन निर्णयों में जल्दबाज़ी हानिकारक हो सकती है। अविवाहित महिलाओं को किसी पूर्व साथी की बात अचानक चर्चा में आ सकती है, जिससे मन असहज हो सकता है।
उपाय: घर में तुलसी के पौधे को सुबह जल चढ़ाएं और परिवार के किसी वरिष्ठ सदस्य से एक बार सलाह ज़रूर लें।

libra daily horoscope

आज तुला राशि का करियर राशिफल (Libra Career Horoscope Today)

तुला राशि की महिलाएं आज अपने काम को लेकर थोड़ी असमंजस में रह सकती हैं। जो महिलाएं नई नौकरी की तलाश कर रही हैं, उन्हें किसी परिचित से काम का प्रस्ताव मिल सकता है, लेकिन इस पर तुरंत निर्णय लेने से बचें। जो पहले से नौकरी में हैं, उन्हें अपने वरिष्ठों से व्यवहार में सावधानी रखनी होगी, छोटी-सी चूक भी बड़ा मुद्दा बन सकती है। व्यापार कर रही महिलाओं को किसी पुराने कस्टमर से भुगतान को लेकर कड़वी बात सुनने को मिल सकती है।
उपाय: एक नीला रूमाल साथ रखें और किसी बुज़ुर्ग महिला को दूध का दान करें।

आज तुला राशि का आर्थिक राशिफल (Libra Money Horoscope Today)

तुला राशि की महिलाओं के लिए आज का दिन वित्तीय फैसलों में धैर्य रखने का है। किसी पुराने निवेश से जुड़ा संदेह आज स्पष्ट हो सकता है, लेकिन कोई जल्दबाज़ी नुकसानदायक हो सकती है। घरेलू सामान की खरीद में थोड़ी कटौती करनी पड़ सकती है क्योंकि अचानक कोई स्वास्थ्य से जुड़ा खर्च सामने आ सकता है। उधार देना या किसी पर भरोसा कर पैसा लगाने से आज बचना ही उचित रहेगा। चंद्र–गुरु दृष्टि योग पैसों के मामले में आपको अपने पिछले अनुभवों से सीखने की प्रेरणा देगा।
उपाय: सफेद मिठाई किसी कन्या को दें और आज कोई भी ऑनलाइन ट्रांज़ैक्शन दो बार जांच कर ही करें।

इसे जरूर पढ़ें: Saptahik Rashifal Tula 27 October-2 November 2025: तुला राशि की महिलाओं के जीवन में नजर आएंगे बदलाव, रिश्तों में लौटेगा नयापन और प्यार, जानें कैसा रहेगा यह सप्ताह

आज तुला राशि की सेहत (Libra Health Horoscope Today)

तुला राशि की महिलाओं को आज कंधों और गर्दन से जुड़ी जकड़न महसूस हो सकती है, विशेषकर उन महिलाओं को जो ज़्यादा देर तक बैठकर काम करती हैं या मोबाइल-लैपटॉप पर लगातार झुकी रहती हैं। मौसम में बदलाव के कारण सर्दी-जुकाम की शुरुआत हो सकती है। दिन में गुनगुना पानी पीना और ग्रीवा चालन जैसे सरल व्यायाम करना लाभदायक रहेगा।
उपाय: सरसों के तेल से गर्दन और कंधों की मालिश करें और दिन में एक बार भुना हुआ अजवाइन खाएं।

यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;