
आज का दिन तुला राशि की महिलाओं के लिए दो खास कारणों से अलग रहेगा, पहला, छठ पूजा का धार्मिक माहौल और दूसरा, मंगल का वृश्चिक राशि में गोचर। पूजा की जिम्मेदारियां जहां मानसिक दबाव ला सकती हैं, वहीं मंगल की स्थिति व्यवहार में तेजी ला सकती है। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है तुला राशि का आज का राशिफल?
तुला राशि की महिलाएं, घर का वातावरण छठ पूजा को लेकर व्यस्त रहेगा, लेकिन मंगल का गोचर आपके बोलने के लहजे में रूखापन ला सकता है। विवाहित महिलाओं को आज घरेलू मामलों में निर्णय लेने से पहले पति या सास से सलाह लेकर चलना बेहतर रहेगा। टोन या हाव भाव से कोई करीबी आहत हो सकता है। अविवाहित महिलाओं के लिए यह दिन रिश्तों में दूरी बनाने का नहीं, समझदारी से मौन साधने का है। कोई पुरानी बात दोबारा उठ सकती है, जिससे विवाद हो सकता है।
उपाय: सूर्य को अर्घ्य देते समय जल में थोड़ी सी लाल चंदन मिलाएं।

तुला राशि की महिलाएं, आज दफ्तर और घर के बीच संतुलन बनाने की कोशिश में आप किसी एक तरफ से आलोचना झेल सकती हैं। जो महिलाएं नौकरी की तलाश में हैं, वे किसी पुराने संपर्क से दोबारा बात करने का सोच सकती हैं, हालांकि बातचीत की टाइमिंग को लेकर सजग रहना ज़रूरी है। नौकरी में कार्यरत महिलाओं को आज कोई वरिष्ठ अधिकारी तीखी बात कह सकता है, उस पर प्रतिक्रिया देने की बजाय शांत रहना फायदेमंद होगा। व्यापार में लगी महिलाओं को किसी महिला ग्राहक से असहज संवाद का सामना करना पड़ सकता है।
उपाय: आज अपनी डेस्क पर एक गुलाब का फूल रखें।
तुला राशि की महिलाएं, पूजा के आयोजन से जुड़े खर्चों में थोड़ा अतिरिक्त बोझ महसूस हो सकता है। मंगल का गोचर आपके खर्च करने के फैसलों में जल्दबाज़ी ला सकता है, खासकर गृहसज्जा, पूजा-सामग्री और कपड़ों से जुड़े मामलों में। ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करते समय दोबारा जांचें, क्योंकि छोटी-सी भूल विवाद या आर्थिक हानि का कारण बन सकती है। अगर किसी से उधार लिया था, तो आज चुकाने का दबाव रह सकता है।
उपाय: एक चांदी का सिक्का छठ घाट पर किसी छोटे बच्चे को गुप्त रूप से दें।
तुला राशि की महिलाएं, आज रीढ़ की हड्डी और गर्दन के निचले हिस्से से जुड़ी दिक्कत सामने आ सकती है, खासकर उन महिलाओं को जो घंटों तक पूजा की तैयारी या घाट पर झुककर काम कर रही हैं। खड़े-खड़े काम करने से शरीर में जकड़न हो सकती है। खाने में पके हुए गाजर, मूंग दाल और सेब को शामिल करें। नमक कम लें और तली चीजें आज बिल्कुल टालें।
उपाय: स्नान के बाद पैरों में सरसों का तेल लगाकर 5 मिनट सूखे ज़मीन पर चलें।
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।