image

Aaj Ka Tula Rashifal  26 October 2025: तुला राशि की महिलाएं आज आर्थिक मामलों में जल्दबाजी से बचें, सोच-समझकर निर्णय लें निर्णय, जानें पूरे दिन का हाल

तुला राशि की महिलाओं के लिए आज का दिन संयम, धैर्य और मापा हुआ संवाद मांगता है। धनु राशि में चंद्रमा का गोचर हर छोटे निर्णय को बड़ा प्रभाव दे सकता है। भावनात्मक या आर्थिक मामलों में जल्दबाजी करने से बेहतर है एक बार ठहरकर देखना। आइए आपको बताते हैं पूरे दिन का भविष्य दैनिक राशिफल में।
Astrozindagi
Updated:- 2025-10-26, 06:53 IST

धनु राशि में चंद्रमा का आज का गोचर तुला राशि की महिलाओं से संयम और सूझबूझ की अपेक्षा रखता है। आज किसी भी विषय पर प्रतिक्रिया देने से पहले एक बार ठहरकर सोचना बेहतर रहेगा। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है तुला राशि का आज का राशिफल?

आज तुला राशि का प्रेम राशिफल (Libra Love Horoscope Today)

तुला राशि की महिलाएं आज घरेलू रिश्तों को लेकर थोड़ी असहजता महसूस कर सकती हैं। विवाह या गंभीर रिश्ते में रह रहीं महिलाओं को अपने साथी से संवाद में एकतरफा प्रयास का अनुभव होगा। आप कहेंगी, लेकिन जवाब टालमटोल वाला होगा। चंद्रमा के धनु राशि में गोचर के कारण अविवाहित महिलाएं आज किसी करीबी की बेरुखी से परेशान हो सकती हैं। किसी बात का सीधा उत्तर न मिलना आपको अंदर ही अंदर खेल सकता है।
उपाय: श्रीकृष्ण को मिश्री और तुलसी अर्पित करें, फिर वही जल घर के सभी सदस्यों पर छिड़कें।

आज तुला राशि का करियर राशिफल (Libra Career Horoscope Today)

तुला राशि की महिलाएं आज कामकाज में तेजी फैसलों से बचें। जो महिलाएं नौकरी ढूंढ रही हैं, उन्हें चंद्रमा के धनु राशि में गोचर के कारण किसी कॉल या ईमेल का इंतज़ार खल सकता है। नया आवेदन भेजने से पहले अपनी पुरानी गलतियों को ज़रूर जांचें, कोई टाइपिंग या डेट से जुड़ी चूक हो सकती है। नौकरीपेशा महिलाओं के लिए आज का दिन रिपोर्ट, ईमेल या मीटिंग में खुद को सीमित रखने का है। कहे गए शब्द का मतलब बदल सकता है, इसलिए जितना जरूरी हो, उतना ही बोलें। व्यापारी महिलाएं आज डील से ज़्यादा डॉक्युमेंटेशन पर ध्यान दें, खासकर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन में।
उपाय: नींबू और लौंग को ऑफिस के मेन दरवाज़े पर कुछ देर रखें, फिर बहते पानी में प्रवाहित करें।

libra daily horoscope

आज तुला राशि का आर्थिक राशिफल (Libra Money Horoscope Today)

तुला राशि की महिलाएं आज धन को लेकर दो विरोधी स्थितियों में फंसी रहेंगी—एक तरफ कोई जरूरी खर्च, दूसरी ओर अचानक आया मौका जिसमें चंद्रमा के धनु राशि में गोचर के कारण निवेश का लालच दिखेगा। इन दोनों में से किसी को चुनना मुश्किल होगा। घरेलू महिलाओं को आज बच्चों या घर के बुजुर्गों से जुड़ा अचानक खर्च उठाना पड़ सकता है। बिजनेस में आज किसी पुराने क्लाइंट से भुगतान अटकने या कटौती का सामना करना पड़ सकता है।
उपाय: रात में चांदी का कोई छोटा सिक्का सिरहाने रखकर सोएं, सुबह उसे चुपचाप किसी मंदिर में चढ़ा दें।

आज तुला राशि की सेहत (Libra Health Horoscope Today)

तुला राशि की महिलाएं आज गर्दन के पिछले हिस्से, पीठ के ऊपरी भाग और बाजुओं में खिंचाव या अकड़न महसूस कर सकती हैं। जो महिलाएं लंबे समय तक मोबाइल या लैपटॉप पर काम करती हैं, उन्हें बार-बार पोस्चर बदलते रहना चाहिए। तेज AC, देर तक एक ही मुद्रा में बैठे रहना और नींद की कमी इस तकलीफ को बढ़ा सकती है।
उपाय: रात में एक मटके में पानी भरकर उसमें तुलसी पत्र डालें और कमरे के कोने में रखें, इससे शारीरिक बेचैनी में राहत मिलेगी।

यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;