
आज तुला राशि की महिलाओं को दिनभर अपने व्यवहार में सूझबूझ बनाए रखनी होगी। कृष्ण त्रयोदशी (पूर्ण रात्रि) का प्रभाव पुराने अनुभवों की पुनरावृत्ति करा सकता है। वहीं सूर्य-गुरु त्रिकोण आपके लिए कुछ राहतकारी संपर्कों का संकेत दे रहा है और सूर्य-शनि त्रिकोण से जीवन की जिम्मेदारियों को नए तरीके से देखने का मौका मिलेगा। चंद्रमा का आपकी ही राशि में होना मानसिक सतर्कता को और ज़रूरी बना देता है। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है तुला राशि का आज का राशिफल?
तुला राशि की महिलाएं आज निजी जीवन को लेकर कुछ उलझाव महसूस कर सकती हैं। कृष्ण त्रयोदशी के प्रभाव से पुराने रिश्तों से जुड़ी कोई बात या व्यक्ति अचानक ध्यान में आ सकता है। प्रतिबद्ध महिलाओं को साथी से जुड़ी किसी बात को लेकर सफाई देनी पड़ सकती है, जिससे असहजता होगी। बात बढ़ने से पहले विषय को टालना बेहतर रहेगा। अविवाहित महिलाओं के लिए कोई पुराना संपर्क दोबारा सामने आ सकता है, लेकिन फैसला लेने से पहले उस व्यक्ति की मंशा समझना ज़रूरी होगा।
उपाय: सफेद फूलों के साथ देवी लक्ष्मी को चंदन अर्पित करें।

तुला राशि की महिलाएं आज कामकाज को लेकर थोड़ी अधीरता महसूस करेंगी, लेकिन सूर्य-शनि त्रिकोण के कारण जो भी काम पहले से लंबित हैं, उन पर फोकस करें। नौकरी की तलाश कर रही महिलाओं को किसी परिचित के माध्यम से अवसर मिल सकता है, हालांकि फ़ैसला जल्दबाज़ी में न लें। नौकरीपेशा महिलाएं आज ऑफिस के भीतर किसी वरिष्ठ से टकराव से बचें, खासकर अपनी राय ज़ोर से रखने से पहले विचार करें। व्यवसायिक महिलाएं साझेदारी वाले मामलों में लिखित सहमति के बिना किसी बदलाव को मंज़ूरी न दें।
उपाय: एक नीला कपड़ा अपनी अलमारी में रखें और उसमें एक चुटकी शक्कर बांधकर रखें।
इसे जरूर पढ़ें: Saptahik Rashifal Tula 17 to 23 November 2025: इस सप्ताह सूर्य-बुध युति लाएगी नए दृष्टिकोण, कार्यक्षेत्र में मिलेगी सफलता
तुला राशि की महिलाएं आज पैसों को लेकर थोड़ी अनिश्चितता महसूस कर सकती हैं। कृष्ण त्रयोदशी पुराने किसी बिल या उधारी की बात दोबारा सामने ला सकती है। सूर्य-गुरु त्रिकोण निवेश या सेविंग की योजना बनाने के लिए अनुकूल रहेगा, लेकिन आज बड़े भुगतान से बचना ही बेहतर है। कोई पारिवारिक सदस्य आर्थिक मदद मांग सकता है, जिससे बजट थोड़ा गड़बड़ा सकता है। फिजूलखर्ची से परहेज करें और ऑनलाइन शॉपिंग की प्रवृत्ति को नियंत्रण में रखें।
उपाय: गुलाब जल और सफेद मिठाई किसी वृद्ध महिला को दान करें।
तुला राशि की महिलाओं को आज गर्दन, पीठ और कंधों में अकड़न या सूजन जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। चंद्रमा की अपनी राशि में स्थिति किसी पुराने दर्द को दोबारा उभार सकती है, विशेषकर दिन के उत्तरार्ध में। सीटिंग पोजीशन में सुधार लाएं और बार-बार गर्दन को मोड़ें। कृष्ण त्रयोदशी व्रत के कारण कुछ महिलाएं थकावट या ब्लड शुगर में गिरावट महसूस कर सकती हैं।
उपाय: प्रातःकाल गुनगुने पानी में नमक डालकर स्नान करें और “ॐ सूर्याय नमः” का जाप करें।
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।