image

Aaj Ka Tula Rashifal 16 September 2025: आज तुला राशि के लोगों को किसी अपने से मिल सकता है धोखा, पढ़ें कैसा रहेगा आपका पूरा दिन

आज तुला राशि की महिलाओं के लिए दिन रिश्तों और फैसलों को सोच-समझकर लेने का है। चंद्रमा मिथुन और पुनर्वसु नक्षत्र में है, जिससे रिश्तों में छिपी बातें सामने आ सकती हैं। आज के दिन पुराने राज उजागर हो सकते हैं, इसलिए संभलकर बोलें। जानें कैसा रहेगा आज आपका दिन।
Astrozindagi
Updated:- 2025-09-16, 04:55 IST

आज चंद्रमा मिथुन राशि में है और पुनर्वसु नक्षत्र में गोचर कर रहा है। दशमी तिथि और वरियान योग के संयोग में रिश्तों को परखने और ज़रूरी फैसलों को समझदारी से लेने की ज़रूरत है। कुछ बातें जो नजरअंदाज हो रही थीं, वो अब सामने आने लगी हैं। लोगों की असलियत और उनकी नीयत का फर्क महसूस हो सकता है। आज का दिन खुद को थोड़ा पीछे खींचकर, सामने वालों के इरादों को पढ़ने के लिए ठीक है। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है तुला राशि का आज का राशिफल?

आज तुला राशि का प्रेम राशिफल (Libra Love Horoscope Today)

तुला राशि की महिलाएं आज अपने पार्टनर से कुछ अलग उम्मीद रख रही होंगी लेकिन वो बात सामने वाला नहीं समझ पाएगा। रिश्ते में दूरी नहीं है, लेकिन बातों की टाइमिंग गलत हो सकती है जिससे माहौल बिगड़ सकता है। घर के किसी पुराने मुद्दे पर फिर से बहस छिड़ सकती है, खासकर भाई-बहन के बीच। शादीशुदा महिलाएं अपने ससुराल पक्ष से जुड़ी किसी बात को लेकर उलझन में पड़ सकती हैं। किसी करीबी दोस्त से भी आज बातचीत में गलतफहमी हो सकती है। प्यार में कोई पुराना राज सामने आ सकता है, जिससे मन खराब हो सकता है लेकिन संभलकर चलें तो बात बिगड़ेगी नहीं।

libra zodiac horoscoppe

आज तुला राशि का करियर राशिफल (Libra Career Horoscope Today)

काम के मामले में तुला राशि की महिलाएं आज राहत की सांस ले सकती हैं क्योंकि जिन साथियों से मदद की उम्मीद थी, वही आगे आकर सपोर्ट करेंगे। कोई अधूरा प्रोजेक्ट आज पूरा हो सकता है। ऑफिस में किसी पुराने टारगेट को लेकर सराहना मिल सकती है। अगर आप इंटरव्यू की तैयारी कर रही हैं तो आज का दिन आवेदन भेजने के लिए अच्छा है। ऑनलाइन काम करने वाली महिलाओं को नए क्लाइंट्स का जवाब देर से मिलेगा लेकिन मिलेगा ज़रूर। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रही महिलाएं आज किसी पुराने नोट्स या जानकारी को फिर से पढ़ें, उसमें कुछ नया समझ आ सकता है।

यह विडियो भी देखें

इसे जरूर पढ़ें: Tula Saptahik Rashifal 15-21 September 2025: तुला राशि की महिलाओं को करियर में मिलेगी तरक्की और निजी जीवन में आएंगी खुशियां, जानें कैसा रहेगा आपका यह सप्ताह

आज तुला राशि का आर्थिक राशिफल (Libra Money Horoscope Today)

पैसों को लेकर आज तुला राशि की महिलाएं राहत महसूस करेंगी, खासकर उन मामलों में जहां पिछले कुछ दिन से लेन-देन अटका हुआ था। किसी पुराने जानकार से फायदा हो सकता है या अचानक कोई ऑफर मिल सकता है जो पैसों की तंगी को थोड़ा कम कर दे। अगर किसी महिला ने ऑनलाइन सामान मंगाया है तो उसमें डैमेज या डिले हो सकता है, इसलिए रिफंड को लेकर सजग रहें। निवेश की सोच रही महिलाएं आज सोने या चांदी से जुड़ा कुछ न खरीदें। घर का कोई खर्च अचानक सामने आएगा, लेकिन वो किसी अपने के लिए होगा, तो मन से बुरा नहीं लगेगा।

आज तुला राशि की सेहत (Libra Health Horoscope Today)

तुला राशि की महिलाएं आज आंखों से जुड़ी दिक्कत महसूस कर सकती हैं, खासकर अगर आप मोबाइल या लैपटॉप स्क्रीन पर ज्यादा समय बिता रही हैं। आंखों में जलन, भारीपन या धुंधलापन हो सकता है। स्क्रीन ब्राइटनेस कम रखें और हर आधे घंटे में 20 सेकंड के लिए किसी दूर की चीज़ को देखने की आदत डालें। सुबह ठंडे पानी से आंखें धोना फायदेमंद रहेगा।
आज तुला राशि के उपाय (Libra Remedies Today)
सुबह नहाने के पानी में थोड़ा सा कपूर मिला लें और नहाने के बाद घर के मंदिर में सफेद फूल चढ़ाएं। आज का लकी रंग है नारंगी और लकी नंबर है 2।

यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Images: freepik. com

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;