तुला राशि की महिलाएं आज वृषभ राशि में चंद्रमा की वजह से निजी विचारों में उलझन का सामना करेंगी। दोपहर 03:19 बजे तक रोहिणी नक्षत्र के प्रभाव से कोई कड़ा निर्णय लेना पड़ सकता है। मृगशिरा नक्षत्र में जाते ही संवाद का तरीका बदलना ज़रूरी होगा। पंचमी तिथि शाम 04:43 बजे तक किसी योजना में अड़चन ला सकती है, फिर षष्ठी तिथि राहत देगी। व्यतीपात योग दोपहर 02:07 बजे तक किसी गलतफहमी को जन्म दे सकता है, उसके बाद वरियान योग कुछ भरोसेमंद चर्चा का द्वार खोलेगा। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है तुला राशि का आज का राशिफल?
तुला राशि की महिलाएं आज अपनी बात कहने में कोई देरी न करें। किसी भी विषय को दूसरों की सहूलियत के अनुसार मोड़ने से बचें। प्रेम जीवन में जो चाहती हैं, वह स्पष्ट रूप में कहें। अनुकूलता की बजाय ईमानदारी को प्राथमिकता दें। घर में अगर किसी फैसले में आपको शामिल किया जाए तो अपनी राय बदलने की जरूरत न समझें। सामने वाले के अनुसार खुद को ढालने से आज इंकार करें। जो निर्णय लेना है, उसमें ठहराव दिखाएं।
तुला राशि की महिलाएँ किसी एक करीबी सहकर्मी से आज अपने काम के तरीके पर फीडबैक मांगे। यह जानने का प्रयास करें कि आपसे लोग क्या उम्मीद करते हैं और क्या चीज़ें बार-बार आपकी तरफ से छूट जाती हैं। अगर कोई पुरानी आदत काम में रुकावट बन रही है, तो आज ही उस पर काम शुरू करें। दूसरों की बातों को निजी न लें, बस सुधार के बिंदु खोजें। ऑफिस में जो छवि बनती है, वह शब्दों से कम, काम के तरीकों से ज़्यादा बनती है। फीडबैक को इगो पर न लें, बल्कि इसे अपने काम की दिशा तय करने का जरिया बनाएं।
तुला राशि की महिलाएं, आज आपको खाने-पीने के खर्च पर लगाम लगानी होगी। बाहर खाना ऑर्डर करने की आदत से आपकी सेविंग लगातार प्रभावित हो रही है। आज सिर्फ घर पर बना भोजन खाएं और रेसिपी के नाम पर खर्च बढ़ाने से बचें। अपने किचन में पहले से मौजूद सामान का इस्तेमाल करें और आज कोई ग्रॉसरी ऑर्डर करने की ज़रूरत न समझें। अगर ऑफिस में काम के कारण बाहर खाना पड़ रहा है, तो होममेड टिफिन की प्लानिंग करें। पैसे को वहां खर्च करें जहां ज़रूरत हो, स्वाद के नाम पर जेब हल्की न करें।
तुला राशि की महिलाएं आज दांतों में हल्का दर्द महसूस हो सकता है। कठोर चीजें जैसे मूंगफली या ड्रायफ्रूट्स आज न खाएं। दांतों पर ठंडा या गरम सीधा संपर्क टालें। दिन में दो बार गुनगुने पानी से गरारे करें। मुंह खोलकर धीरे-धीरे बंद करने का व्यायाम जबड़े के तनाव को कम करेगा और तनाव भरे काम में भी राहत देगा।
तुला राशि की महिलाएं आज घर के मुख्य द्वार पर गोमूत्र और जल मिलाकर छिड़काव करें और “ॐ दुर्गायै नमः” मंत्र का 11 बार जप करें। यह उपाय बुरी नजर से सुरक्षा देगा और घर की स्थिति मजबूत होगी। आज का शुभ रंग हरा है और लकी नंबर 7 है।
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Images: freepik. com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।