image

Aaj Ka Tula Rashifal 10 October 2025: करवा चौथ का दिन तुला राशि की महिलाओं के जीवन में ला सकता है बदलाव, जानें पूरे दिन का हाल

आज तुला राशि की महिलाओं के लिए दिन की शुरुआत थोड़ी उलझन और सोच-विचार के साथ हो सकती है। चंद्रमा वृषभ राशि में है और दिन के दौरान कृतिका से रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेगा। सुबह तक सिद्धि योग का साथ मिलेगा, जिससे कुछ निर्णय आसान लग सकते हैं, लेकिन शाम के बाद व्यतिपात योग की स्थिति चीज़ों को उलझा सकती है। यहां जानें पूरे दिन का भविष्यफल।
Astrozindagi
Updated:- 2025-10-10, 04:25 IST

आज चंद्रमा वृषभ राशि में है, पहले कृतिका नक्षत्र में और शाम 5:30 बजे के बाद रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेगा। चतुर्थी तिथि और सुबह तक सिद्धि योग का साथ है, लेकिन शाम के बाद व्यतिपात योग की स्थिति चीज़ों को थोड़ा उलझा सकती है। दिन की शुरुआत थोड़ी सोच में डाल सकती है क्योंकि जो आप बाहर दिखा रही हैं, हो सकता है अंदर उससे बिल्कुल उलटा चल रहा हो। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है तुला राशि का आज का राशिफल?

आज तुला राशि का प्रेम राशिफल (Libra Love Horoscope Today)

तुला राशि की महिलाएं आज रिश्तों को लेकर थोड़ा थकी हुई महसूस करेंगी। सामने वाले से उम्मीदें तो हैं लेकिन सपोर्ट वैसा नहीं मिल रहा, जिससे अंदर से बेचैनी बढ़ सकती है। शादीशुदा महिलाएं पति से जुड़ी किसी बात को लेकर परेशान रहेंगी, लेकिन वो परेशानी जाहिर नहीं कर पाएंगी। जो महिलाएं लव रिलेशन में हैं, उन्हें लगेगा कि सामने वाला बदल रहा है या आपसे कुछ छिपा रहा है। फैमिली में किसी महिला सदस्य से खींचतान हो सकती है, खासकर किसी पुराने मसले को लेकर।

आज तुला राशि का करियर राशिफल (Libra Career Horoscope Today)

तुला राशि की महिलाएं आज ऑफिस में अपनी छवि को लेकर ज़्यादा सजग रहें। कोई सीनियर आपकी काम करने की स्टाइल पर सवाल खड़ा कर सकता है, जिससे गुस्सा तो आएगा लेकिन बाहर से आप शांत रहेंगी। काम में गड़बड़ी नहीं है, लेकिन काम का तरीका किसी को चुभ सकता है। बिजनेस से जुड़ी महिलाएं आज क्लाइंट की नजर में खुद को बेहतर साबित करने की कोशिश करेंगी। काम का बोझ अचानक बढ़ सकता है, जिससे देर तक बैठना पड़ सकता है। आज के दिन आपकी पर्सनल और प्रोफेशनल छवि के बीच दूरी रहेगी, और यह थोड़ा उलझा सकता है।

tula rashifal today

आज तुला राशि का आर्थिक राशिफल (Libra Money Horoscope Today)

तुला राशि की महिलाएं पैसों के मामले में आज खुद को धोखा देने जैसी स्थिति में होंगी। बाहर से तो आप सब ठीक दिखाएंगी, लेकिन असल में किसी खर्चे को लेकर मन बेचैन रहेगा। कोई पुरानी उधारी या भुगतान का प्रेशर अचानक बढ़ सकता है। अगर किसी से उधार देने या लेने का मामला चल रहा है, तो वो आज अटक सकता है। दिन के दूसरे हिस्से में कोई ऐसा खर्चा आएगा जिसकी प्लानिंग आपने नहीं की थी।

आज तुला राशि की सेहत (Libra Health Horoscope Today)

तुला राशि की महिलाओं के लिए आज कमर के नीचे की नसों में जकड़न रह सकती है। लंबे समय तक एक ही पोजिशन में बैठने या खड़े रहने से शरीर में अकड़न बढ़ सकती है। सुबह या दोपहर के वक्त सिर भारी लग सकता है और मन बार-बार भटकेगा। अगर आप खड़ी रहकर काम करती हैं तो पैरों की स्ट्रेचिंग करें, नहीं तो शाम तक सूजन आ सकती है। देर रात तक काम करना आज आपके शरीर पर असर डाल सकता है।

आज तुला राशि के उपाय (Libra Remedies Today)

तुला राशि की महिलाएं आज सफेद या क्रीम रंग के कपड़े पहनें और घर से निकलते वक्त चावल के कुछ दाने अपने पास रखें। आज का लकी नंबर 9 है, जो आपको सही-गलत के बीच फर्क समझने की ताकत देगा और गलत छवि बनने से बचाएगा।

यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Images: freepik. com

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;