आज चंद्रमा मीन राशि में है और रेवती नक्षत्र में गोचर कर रहा है। तिथि है प्रतिपदा और योग है व्याघात। ये दिन सतर्क रहने की सलाह दे रहा है, खासकर उन बातों को लेकर जो सामने से नहीं कही जाती, लेकिन असर डालती हैं। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है तुला राशि का आज का राशिफल?
तुला राशि की महिलाएं आज अपने रिश्तों को लेकर सतर्क रहें, खासकर उन बातों पर जो सामने से नहीं कही जा रहीं लेकिन महसूस हो रही हैं। पार्टनर या परिवार में कोई ऐसा इंसान है जो कुछ कहना चाहता है लेकिन कह नहीं पा रहा। उनकी बॉडी लैंग्वेज या छोटे-छोटे रिएक्शन को अनदेखा न करें। जो महिलाएं किसी रिश्ते में दूरी महसूस कर रही हैं, वे आज खुद पहल करें-शब्दों से नहीं, छोटे-छोटे कामों से। बातचीत से ज्यादा असर आज आपके छोटे इशारों का पड़ेगा। शादीशुदा महिलाएं आज बिना कहे समझने की कोशिश करें कि सामने वाला क्या महसूस कर रहा है।
तुला राशि की महिलाएं आज कामकाज में टीम या क्लाइंट के टोन में छिपे हुए संकेत समझने जरूरी होंगे। जो चीजें आज कही नहीं जाएंगी, वही कल का नतीजा तय करेंगी। ऑफिस की मीटिंग में कोई सीनियर बहुत कम बोल रहा है लेकिन उनका चेहरा बहुत कुछ कह रहा है—उसे समझें। जो महिलाएं किसी डील या अपॉइंटमेंट का इंतजार कर रही हैं, वे आज मेल या कॉल के जवाब में आए टोन या टाइमिंग से बहुत कुछ भांप सकती हैं। नए काम की शुरुआत करने से पहले आज थोड़ा रिसर्च कर लें कि सामने वाला किन इशारों में 'ना' छिपा रहा है।
तुला राशि की महिलाएं आज खर्च और इनकम से जुड़े ट्रेंड पर गौर करना जरूरी है। आपका बैंक स्टेटमेंट या वॉलेट आज खुद बताएगा कि कहां ध्यान नहीं गया। बिना कहे खर्च बढ़ रहे हैं—छोटे-छोटे खर्चे जो अकेले दिखते नहीं लेकिन महीने का बजट बिगाड़ सकते हैं। जो महिलाएं निवेश कर रही हैं, उन्हें आज मार्केट का मूड समझने के लिए सिर्फ न्यूज़ नहीं, पैटर्न्स देखने चाहिए। किसी पुराने उधार या EMI में आज अचानक कोई नई शर्त सामने आ सकती है, जिसे पहले नोटिस नहीं किया गया था।
तुला राशि की महिलाएं आज सेहत से जुड़ी छोटी-छोटी दिक्कतें जो अब तक नजरअंदाज होती आई थीं, वे आज असर दिखा सकती हैं। आज कोई भी नई चीज खाने से पहले दो बार सोचें, खासकर बाहर का पैकेज्ड खाना। अगर आपको पेट या सिर में बार-बार अजीब सी हलचल महसूस हो रही है, तो उसे नजरअंदाज न करें। आराम के लिए दीवार के सहारे लेटकर पैरों को ऊपर उठाएं और कुछ मिनट ऐसे ही रहें।
कोई पुराना अधूरा बिल या मेल जो ध्यान नहीं गया हो, आज सुबह सबसे पहले उसे चेक करें। दिन में सफेद या क्रीम रंग पहनना शुभ रहेगा। आज का लकी नंबर है 2।
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।