आज चंद्रमा मकर राशि में है और श्रवण नक्षत्र सुबह 09:33 बजे तक सक्रिय रहेगा, फिर धनिष्ठा नक्षत्र में प्रवेश करेगा। आज एकादशी तिथि है और दिनभर धृति योग का प्रभाव रहेगा, जो आपको काम के प्रति फोकस देगा लेकिन रिश्तों में आपको खुद ही संभालना पड़ेगा। आज कुछ बातें कहानी भी होंगी और कुछ छुपानी भी, वरना छोटी सी बात बड़ा असर छोड़ सकती है। दिन उन लोगों को ज्यादा छूएगा जो खुद से ज़्यादा दूसरों की परवाह करते हैं। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है तुला राशि का आज का राशिफल?
तुला राशि की महिलाएं आज अपनों को खुश करने की कोशिश में खुद को थका सकती हैं। आप चाहेंगी कि हर किसी के लिए कुछ करें, लेकिन कोई एक ऐसा होगा जिसकी प्रतिक्रिया से आप अंदर से टूट सकती हैं। अगर पार्टनर के साथ कोई नाराज़गी है तो उसे समय देकर ही सुलझाइए, जबरन बात बढ़ेगी ही नहीं, बिगड़ेगी। परिवार में किसी छोटे सदस्य की बात से मन पर असर पड़ सकता है, लेकिन उसे समझाने की बजाय खुद शांत रहना ठीक होगा। सिंगल महिलाएं किसी पुराने रिश्ते को लेकर सोच सकती हैं, लेकिन वापसी की सोच नुकसान दे सकती है। आज जितना चुप रहकर सुनेंगी, उतना बेहतर रहेगा।
तुला राशि की महिलाएं अगर आज खुद के लिए कोई ठोस काम निकालना चाहती हैं तो सुबह या देर शाम का वक्त बुक कर लें, ये दोनों स्लॉट ही काम में ध्यान लगाने के लिए सबसे सही रहेंगे। दिन के बीच में बार-बार कोई न कोई टोकेगा जिससे फोकस टूटेगा। ऑफिस में कोई महिला साथी मदद करने का वादा कर सकती है लेकिन आखिरी वक्त पर नदारद रह सकती है, इसलिए किसी के भरोसे न बैठें। जो महिलाएं रिमोट वर्क कर रही हैं उन्हें परिवार और काम के बीच एक साफ़ रेखा खींचनी होगी वरना दोनों हाथ से निकल जाएगा।
तुला राशि की महिलाएं आज खर्च को लेकर थोड़ी कड़वी बातें सुन सकती हैं, खासकर घर में किसी पुरुष सदस्य की तरफ से। आप चाहेंगी कि किसी का भला करें या बच्चों के लिए कुछ खरीदें लेकिन कोई इस पर ताना दे सकता है। किसी बड़े ब्रांड या दिखावे वाली चीज पर खर्च करने से आज बचना चाहिए। जो महिलाएं कमाई के लिए नया तरीका ढूंढ रही हैं उन्हें आज कोई छोटा क्लू मिल सकता है, लेकिन उसे आजमाने से पहले पूरा समझना ज़रूरी है। किसी करीबी महिला की मदद करने का मन होगा लेकिन पहले अपने ज़रूरी बिल और ज़िम्मेदारियां देख लें। आज की बचत कल बड़ी राहत दे सकती है।
तुला राशि की महिलाएं आज सिर, आंख और हाथ के जोड़ों में थकान महसूस कर सकती हैं। ज्यादा देर स्क्रीन पर रहने से आंखें जल सकती हैं और सुबह-सुबह फोन चेक करने की आदत से सिर में भारीपन बना रहेगा। घर की छत पर टहलिए या पार्क में दस मिनट तेज़ चलना आपके शरीर को एक्टिव रखने के लिए काफी होगा। आज आपको जरूरत है सिर्फ थोड़ा चलने, थोड़ा रुकने और बहुत ज्यादा न सोचने की।
गुलाबी रंग आज आपके लिए शुभ रहेगा और लकी नंबर है 2। अपने सबसे करीबी इंसान को बिना कारण एक छोटी-सी मदद जरूर दीजिए, असर बहुत दूर तक जाएगा।
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Images: freepik. com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।