
आज का दिन धार्मिक रूप से खास है क्योंकि देवउठनी एकादशी जीवन में नये संकल्पों और शुभ कार्यों की शुरुआत का संकेत देती है, लेकिन तुला राशि की महिलाओं को इस शुभ तिथि के बावजूद अपने आसपास बढ़ते संवादहीन माहौल से गुजरना पड़ सकता है। मंगल का अनुराधा में प्रवेश घरेलू रिश्तों में कटुता और अप्रिय बातचीत की स्थिति ला सकता है। वहीं चंद्रमा का गोचर कुंभ से मीन में स्वास्थ्य और दैनिक कार्यों में बदलाव का संकेत दे रहा है। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है तुला राशि का आज का राशिफल?
तुला राशि की महिलाएं आज घरेलू संबंधों को लेकर थोड़ी असहजता महसूस कर सकती हैं, विशेषकर जब कोई करीबी सदस्य अपेक्षा से विपरीत प्रतिक्रिया दे। मंगल के अनुराधा में आने से आपकी कही बात का गलत मतलब निकाला जा सकता है, जिससे दिन की शुरुआत ही विवाद में बदल सकती है। विवाहित महिलाओं को पति के काम को लेकर कोई शिकायत आज उभर सकती है जिसे अभी टालना ही सही रहेगा। अविवाहित महिलाओं को आज किसी परिचित की ओर से विवाह को लेकर टालमटोल या बेवजह की चुभन भरी राय सुननी पड़ सकती है।
उपाय: गुलाब के फूल में कपूर डालकर घर के पूजा स्थान में रखें और शाम को "ॐ सौम्याय शान्ताय नमः" मंत्र का जाप करें।
तुला राशि की महिलाएं आज कार्यस्थल पर दूसरों के काम का बोझ उठाने के लिए मजबूर हो सकती हैं। चंद्रमा का मीन राशि में प्रवेश आपके दैनिक कामकाज में असमंजस और अनियोजित बदलाव ला सकता है। जो महिलाएं नौकरी ढूंढ रही हैं उन्हें किसी कंपनी से जवाब तो मिल सकता है लेकिन औपचारिक प्रक्रिया में देरी होगी। कार्यरत महिलाओं को टीम से अलग-थलग महसूस हो सकता है, विशेषकर तब जब आपकी राय बिना सुने खारिज कर दी जाए। व्यापारिक महिलाओं को आज अपने स्टाफ या ग्राहक की निष्क्रियता परेशान कर सकती है।
उपाय: अपने डेस्क पर सफेद कागज़ पर हरे पेन से “श्रीं” लिखकर रखें और दोपहर के बाद कपूर जलाएं।

तुला राशि की महिलाएं आज पैसों के मामले में थोड़ी चिंतित रह सकती हैं। किसी जरूरी भुगतान को लेकर घरेलू बातचीत में टकराव संभव है, जैसे किसी सदस्य की जरूरत को आप टालना चाहें पर वह माने नहीं। पुरानी खरीद का पेमेंट या क्रेडिट कार्ड की लिमिट से बाहर गया खर्च मन को बोझिल कर सकता है। मीन में चंद्रमा का प्रभाव धन की योजनाओं में फेरबदल ला सकता है, जिससे आपका बचत का प्रयास धीमा हो जाएगा। आज किसी किस्त को आगे बढ़ाना या कोई नई किस्त जोड़ना हानिकारक साबित हो सकता है।
उपाय: एक सिक्का लाल कपड़े में लपेटकर चुपचाप अपनी तिजोरी में रखें और उसे आज के दिन किसी को न दिखाएं।
तुला राशि की महिलाओं को आज कमर और गुर्दों से जुड़ी समस्याएं परेशान कर सकती हैं। लंबे समय तक एक ही जगह बैठना या पानी कम पीना कमर में खिंचाव कर सकता है। पेशाब में जलन, बार-बार टॉयलेट जाना या पीठ के निचले हिस्से में अकड़न जैसी दिक्कतें दिन में बार-बार रुकावट खड़ी कर सकती हैं। बैठने की मुद्रा सीधी रखें और झुककर उठने से बचें। कोई भारी सामान न उठाएं।
उपाय: एक चुटकी सौंफ और मिश्री मिलाकर सुबह खाएं और रात को सोने से पहले गर्म पानी पिएं।
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।