Leo Weekly Horoscope: इस सप्ताह का सबसे अहम खगोलीय परिवर्तन 18 अक्टूबर की रात 9:39 बजे होगा, जब गुरु (बृहस्पति) कर्क राशि में प्रवेश करेगा। सिंह राशि की महिलाओं के लिए यह गोचर आत्मचिंतन, मनोवैज्ञानिक स्थिति, खर्चों और जीवन में ‘क्लोजिंग साइकल’ से जुड़ा है। आप अपने निर्णयों, इच्छाओं और संबंधों को एक नए नज़रिए से देखना शुरू करेंगी। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है सिंह राशि का इस सप्ताह का राशिफल?
गुरु का कर्क राशि में आना प्रेम संबंधों में भीतर की समझ और भावनात्मक स्पेस की ज़रूरत बढ़ाएगा। इस सप्ताह, अविवाहित महिलाएं किसी नए व्यक्ति से जुड़ सकती हैं लेकिन उनका मन पूरी तरह तैयार नहीं रहेगा। रिश्तों में जल्दबाज़ी से बचना बेहतर रहेगा।
विवाहित या कमिटेड महिलाओं को इस सप्ताह साथी की भावनात्मक ज़रूरतों पर ध्यान देना होगा। यदि कोई पुराना विषय फिर से उठे, तो टालने के बजाय खुलकर बातचीत करें। गुरु के गोचर का असर यह भी होगा कि आप रिश्तों को लेकर ज़्यादा निजी हो जाएंगी। जरूरी है कि भावनाएं दबाएं नहीं, साझा करें। शनिवार को किसी महिला मित्र या परिजन से बात करने से राहत मिलेगी।
इसे जरूर पढ़ें: Singh Rashifal October 2025: सिंह राशि वालों को लेने पड़ेंगे कई जरूरी निर्णय, जानें इस महीने में क्या कुछ है आपके लिए खास
सिंह राशि की महिलाओं के लिए यह सप्ताह काम से जुड़ी अंदरूनी रणनीति, अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन और बैकएंड प्लानिंग के लिए उपयुक्त है। इस समय जो भी बदलाव आएंगे, वे तेजी से नहीं बल्कि गहराई से होंगे।
सोमवार को किसी पुराने प्रोजेक्ट में फिर से रुचि जगेगी। जो महिलाएं विदेश से जुड़ी कंपनियों या क्लाइंट्स के साथ काम करती हैं, उन्हें गुरुवार के बाद नई दिशा या अवसर मिल सकते हैं। बिज़नेस से जुड़ी महिलाएं सप्ताहांत में किसी कानूनी दस्तावेज़ या बड़ी डील से जुड़ा फैसला लेंगी। टीम में आपको कुछ भावनात्मक दूरी महसूस हो सकती है। समय लें, प्रतिक्रिया न दें।
गुरु का गोचर इस सप्ताह संकेत दे रहा है कि बिना योजना के खर्च नुकसानदायक हो सकते हैं। यह समय आर्थिक समीक्षा का है, निवेश या बड़ी ख़रीद के बजाय ‘क्या ज़रूरी है और क्या नहीं’ पर फोकस करें।
मंगलवार को कुछ अप्रत्याशित खर्च सामने आ सकता है, खासकर स्वास्थ्य या यात्रा से जुड़ा। गुरुवार तक किसी पुराने उधार की वापसी हो सकती है।
जो महिलाएं विदेश में निवेश या शिक्षा से जुड़ी योजनाएं बना रही थीं, उनके लिए यह गोचर योजना पर काम शुरू करने का सही समय है। शनिवार को कोई इमोशनल गिफ्टिंग का मूड बन सकता है, सोच-समझकर चलें।
गुरु का यह गोचर मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य को केंद्र में लाएगा। 16 से 18 अक्टूबर के बीच जब चंद्रमा सिंह राशि में रहेगा, पीठ या सिर में भारीपन, नींद की कमी और भावनात्मक थकावट देखने को मिल सकती है।
इस सप्ताह रूटीन को सख्ती से ना सही, लेकिन नियमितता से निभाना ज़रूरी होगा। योग, ध्यान, या पानी पीने की आदतों को सुधारें। शनिवार को अकेले या शांत वातावरण में समय बिताना तनाव से राहत देगा।
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Images: freepik. com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।