आज चंद्रमा वृषभ राशि में है और शाम 5:30 बजे तक कृतिका नक्षत्र में रहेगा, फिर रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेगा। चतुर्थी तिथि के साथ सिद्धि योग शाम 5:41 तक रहेगा, उसके बाद व्यतिपात योग शुरू होगा। ये योग पूरे दिन सोच और फैसलों में खींचतान बनाए रखेंगे। आज का दिन सीधे रास्ते से नहीं, बल्कि रुक कर सोचने, पुराने फैसलों को परखने और कुछ बातों को दोबारा समझने का है। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है सिंह राशि का आज का राशिफल?
सिंह राशि की महिलाएं आज रिश्तों में थोड़ा धीमा चलना पसंद करें तो बेहतर रहेगा। पति या पार्टनर के किसी पुराने वादे की याद आ सकती है और इसी वजह से मन में शिकायत भी बन सकती है। जो महिलाएं रिलेशनशिप में हैं, उन्हें लगेगा कि सामने वाला बातों को टाल रहा है या अपनी बात सही से नहीं कह रहा। इस असहजता के बीच कुछ महिलाएं पुरानी बातों को दोहराने लगेंगी, जिससे माहौल थोड़ा भारी बन सकता है। परिवार के किसी सदस्य से बातचीत में रुकावट आ सकती है, इसलिए आज बहस की शुरुआत न करें।
सिंह राशि की महिलाएं कामकाज के मामले में थोड़ी रुकी हुई महसूस करेंगी। कुछ काम जो बहुत आसान लग रहे थे, वो अचानक अटक सकते हैं। मीटिंग या किसी जरूरी काम को लेकर बार-बार तारीख टल सकती है या सामने वाला साफ जवाब नहीं देगा। घर से काम करने वाली महिलाओं को आज नेटवर्क या किसी टेक्निकल गड़बड़ी से झुंझलाहट हो सकती है। अगर आप किसी इंटरव्यू का इंतजार कर रही हैं, तो जवाब में देरी की संभावना है। नए काम शुरू करने का मन होगा, लेकिन आज रफ्तार धीमी रहेगी।
सिंह राशि की महिलाएं आज पैसों के मामले में भी ठहराव महसूस कर सकती हैं। कुछ जरूरी खर्च करने की प्लानिंग होगी लेकिन आज कोई न कोई वजह से उसे रोकना पड़ सकता है। किसी से उधार मांगने या देने का सोच रही हैं तो आज न करें, बात बिगड़ सकती है। निवेश को लेकर मन भटकेगा, लेकिन जो स्कीम पहले से सोच रखी है, उसी पर भरोसा करें। जिन महिलाओं ने बीमा, लॉकर या बैंक से जुड़ा कोई काम टाल रखा है, उन्हें आज समय निकालना चाहिए।
सिंह राशि की महिलाओं को आज कंधे और पीठ के ऊपरी हिस्से में भारीपन महसूस हो सकता है। खासकर अगर सुबह से ही किसी भारी काम में लगी हैं या बार-बार झुकने वाला कोई काम किया है, तो शाम तक शरीर जवाब दे सकता है। गरम पानी से सिकाई या सरसों के तेल की मालिश राहत देगी। ज्यादा देर बैठने से परहेज करें, हर एक-दो घंटे में पांच मिनट खड़े होकर चलना फायदेमंद रहेगा।
आज सिंह राशि की महिलाएं पीले रंग के कपड़े या कोई छोटी चीज़ साथ रखें और दिन की शुरुआत में सूर्य को जल चढ़ाएं। आज का शुभ अंक 1 है, जो आपको फिर से नई शुरुआत करने का सही समय देगा, लेकिन जल्दबाजी से बचें।
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Images: freepik. com
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।