आज चंद्रमा मीन राशि में है और रेवती नक्षत्र में गोचर कर रहा है। तिथि है प्रतिपदा और योग है व्याघात। दिन की शुरुआत धीमी हो सकती है, लेकिन जैसे-जैसे वक्त बढ़ेगा, ज़रूरत होगी हर चीज़ पर पूरा ध्यान देने की। कई मौके ऐसे होंगे जहां अगर आपने पल भर को भी ध्यान भटका लिया, तो कोई ज़रूरी बात, इशारा या मौका हाथ से निकल सकता है। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है सिंह राशि का आज का राशिफल?
सिंह राशि की महिलाएं आज रिश्तों में सामने वाले की बात सुनते वक्त ध्यान बार-बार भटकेगा, लेकिन कोशिश करें कि आंखों में आंखें डालकर बात करें, खासकर पार्टनर या बच्चों से। किसी पुराने झगड़े को टालने के चक्कर में अगर आप आज भी बस हां में सिर हिलाती रही, तो सामने वाला इसे दूरी मान सकता है। किसी खास दोस्त या रिश्तेदार से फोन पर बात करते वक्त खुद को पूरा समय दें-बीच में फोन घुमाते रहना या जवाब टालना नुकसानदायक हो सकता है।
सिंह राशि की महिलाएं आज मीटिंग, इंटरव्यू या किसी अहम चर्चा में पूरी तरह मौजूद रहना जरूरी है। किसी और चीज़ में उलझकर बात काट दी, तो सामने वाले को लगेगा कि आप गंभीर नहीं हैं। बॉस या क्लाइंट को अपनी बात समझाने के लिए आज जितना कम बोलेंगी, उतना असर ज़्यादा होगा-लेकिन बोलते वक्त ध्यान पूरी तरह सामने वाली बात पर रखें। जो महिलाएं पढ़ाई कर रही हैं, उन्हें आज मोबाइल या आसपास के शोर से खुद को काटकर पढ़ने की कोशिश करनी चाहिए, क्योंकि आज थोड़ी भी चूक ज़रूरी टॉपिक मिस करवा सकती है।
सिंह राशि की महिलाएं आज पैसे से जुड़ी बातचीत, डील या खर्च के समय मन का इधर-उधर भटकना भारी पड़ सकता है। किसी ऑनलाइन पेमेंट में गलती, किसी पुराने बकाए की चूक या किसी डेबिट कार्ड ट्रांजैक्शन में डबल चार्ज-ऐसी छोटी-छोटी बातों पर आज नजर बनाए रखें। जो महिलाएं घर का खर्च संभालती हैं, उन्हें बच्चों की ज़रूरतों और असली जरूरत के बीच फर्क देखकर ही पैसे देने चाहिए। घर के किसी बुजुर्ग के इलाज या दवा में कोई छूट गई चीज आज दोबारा खर्च करवाएगी, इसलिए लिस्ट बनाकर ही खरीदारी करें। बिना सोचे-समझे कुछ भी ऑर्डर न करें।
सिंह राशि की महिलाएं आज सेहत का सबसे बड़ा इशारा है—आपका खुद से जुड़ाव। अगर खाना खाते वक्त फोन देखती रहेगी, तो पेट में गड़बड़ी की शिकायत हो सकती है। आज गर्दन और जबड़े की मांसपेशियों में खिंचाव या भारीपन महसूस हो सकता है, खासकर अगर आप दिनभर फोन पर बात करती हैं या नीचे गर्दन झुकाकर स्क्रीन देखती हैं।
आज सुबह सूरज को देखकर मन ही मन कोई ऐसा वादा करें जो आप खुद से निभाना चाहती हैं। उस वादे को कहीं लिखकर पास रखें। आज का लकी रंग है नारंगी और लकी नंबर है 3।
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Images: freepik. com
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।