आज चंद्रमा कुम्भ राशि में है और धनिष्ठा नक्षत्र सुबह 09:08 बजे तक प्रभाव में रहेगा, उसके बाद शतभिषा नक्षत्र दिनभर असर में रहेगा। द्वादशी तिथि शाम 05:09 बजे तक है और फिर त्रयोदशी तिथि शुरू होगी। शूल योग का प्रभाव आज यह बता रहा है कि छोटी-छोटी बातों को नज़रअंदाज़ करना बड़ी परेशानियों को न्योता दे सकता है। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है सिंह राशि का आज का राशिफल?
सिंह राशि की महिलाएं आज रिश्तों में छोटे-छोटे इशारों को नज़रअंदाज़ करेंगी तो नज़दीकियां कम हो सकती हैं। पार्टनर से बहुत कुछ बोलने की ज़रूरत नहीं, लेकिन अगर उन्होंने कुछ बोला और आपने सुना नहीं या टाल दिया, तो गलतफहमी बन सकती है। जो महिलाएं किसी रिश्ते को लेकर उलझन में हैं, उनके लिए आज का दिन छोटा लेकिन साफ इशारा लेकर आएगा। सिंगल महिलाएं आज किसी पुराने कॉन्टेक्ट से मिली छोटी-सी प्रक्रिया को नज़रअंदाज़ न करें, वहीं से कोई बातचीत शुरू हो सकती है।
सिंह राशि की महिलाएं आज रोज़ की कुछ छोटी आदतों को सही करने पर ध्यान दें। अगर आप घर से काम करती हैं तो काम की शुरुआत करते समय तीन जरूरी चीज़ें साथ रखें-पानी, पेन और स्क्रैच नोट। ये छोटी तैयारी ही आपको दिनभर भटकने से बचाएगी। ऑफिस जाने वाली महिलाएं अगर सुबह का एक रूटीन ठीक कर लें, जैसे मेल चेक करने का एक तय समय, तो बाकी दिन संभल जाएगा। कोई माइक्रो आदत, जैसे ब्रेक लेने का तरीका या एक काम खत्म करने के बाद दो मिनट का वॉक, आज आपके लिए सबसे असरदार साबित होगा।
सिंह राशि की महिलाएं आज पैसों को लेकर लंबी प्लानिंग में न उलझें, बल्कि छोटी-छोटी बचत की आदत पर ध्यान दें। जो चीज़ रोज़ ली जाती है, वही सबसे ज्यादा खर्च करती है-जैसे बाहर की कॉफी, अचानक की गई ऑनलाइन बुकिंग या मोबाइल एप्स के छोटे-छोटे पेमेंट्स। आज इन पर कंट्रोल रखें। अगर आप किसी सेविंग स्कीम में हैं तो उसके छोटे फायदे पर भी ध्यान दीजिए, वही धीरे-धीरे बड़ा असर देगा।
सिंह राशि की महिलाएं आज सेहत को लेकर सिर्फ खानपान या एक्सरसाइज़ पर नहीं, बल्कि उनकी कड़ी पर ध्यान दें—जैसे नींद, खाना और थोड़ी-सी एक्टिविटी। तीनों में से कोई एक भी चीज़ गड़बड़ रही, तो बाकी दो पर असर साफ दिखेगा। आज सबसे पहले सोने का समय तय करें, फिर उसके मुताबिक खाने और चलने का समय सेट करें। आज घर में ही सीढ़ी पर चढ़ना-उतरना और सुबह गर्म पानी पीना आपके लिए जरूरी है।
आज सुबह सूरज को जल चढ़ाएं और “ॐ घृणि सूर्याय नमः” मंत्र का 11 बार जप करें। इसके बाद थोड़ी सी गेहूं की रोटी पर गुड़ रखकर गाय को खिलाएं। इससे दिनभर की थकावट कम होगी और मन भी स्थिर रहेगा। आज का शुभ रंग गेरुआ है और लकी नंबर 1 है।
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Images: freepik. com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।