मिथुन राशि के स्वामी बुध ग्रह हैं। इस राशि के जातक तेज़-तर्रार, साहसी विचारक और अपने विचारों को दूसरों के सामने बड़ी आसानी से रखने वाले माने जाते हैं। इस राशि के देवगुरु बृहस्पति हैं। इसलिए इस राशि का जातकों को भगवान विष्णु की विधिवत पूजा-अर्चना करनी चाहिए। वहीं ग्रहों का स्थान परिवर्तन होने से व्यक्ति को अशुभ प्रभावों का सामना करना पड़ जाता है। जिससे उसे सामाजिक, आर्थिक, मानसिक और शारीरिक परेशानियां झेलनी पड़ जाती है।
वहीं मिथुन राशि के जातकों में खास बात यह होती है कि यह लोग व्यापार में बहुत अच्छे माने जाते हैं। लेकिन कई बार भाग्य इनका साथ नहीं देता है। जिससे इन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ जाता है और व्यापार में भी हानि हो लग जाता है।
अब ऐसे में कुछ उपायों के बारे में बताया है। जिसे करने से मिथुन राशि के जातकों को व्यापार में लाभा हो सकता है। आइए टैरो कार्ड एक्सपर्ट पंडित अरविंद त्रिपाठी से जानते हैं, कि किन उपायों को करने से मिथुन राशि के जातकों के व्यापार में आ रही परेशानियां दूर हो सकती है।
मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर में चढ़ाएं पीपल के पत्ते
हर मंगलवार के दिन पीपल के 11 पत्ते लें और उसमें लाल चंदन से राम-राम लिखें। इसके बाद उन पत्तों को हनुमान (हनुमान जी मंत्र) जी के मंदिर जाएं और चढ़ाएं। इससे आपको व्यवसाय में लाभ हो सकता है। इस उपाय को भूलकर भी किसी को न बताएं। इसे गोपनीय रखें।
सोमवार के दिन शिव मंदिर में चढ़ाएं 11 बेलपत्र
सोमवार का दिन भगवान शिव (भगवान शिव मंत्र) का माना जाता है। इस दिन 11 बेल पत्र लें और उस पर ऊं नम: शिवाय लिखें। साथ ही इस मंत्र का जाप अवश्य करें। साथ ही इस उपाय को 16 सोमवार तक करें।
इसे जरूर पढ़ें - मिथुन राशि वाली महिलाओं का कैसा होता है स्वभाव? टैरो कार्ड एक्सपर्ट से जानें
ॐ तत्पुरुषाय विद्महे, महादेवाय धीमहि, तन्नो रूद्र प्रचोदयात्
दुकान में आए पहले ग्राहक को खाली न भेजें
अगर आपके दुकान में कोई दुकान में कोई ग्राहक आया है, तो उसे खाली हाथ न भेजें। आप चाहे जितने भी व्यस्त हों। उसे कुछ न कुछ सामान अवश्य दें।
कच्चे सूत को व्यापारिक स्थान पर बांधें
अगर आप व्यापार करते हैं, तो थोड़ा सा कच्चा सूत लें और उसे केसर से रंग दें। साथ ही अपने व्यापार के विशेष स्थान पर बांध दें। इससे व्यापार में तरक्की के योग बन सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें - मिथुन राशि के लोगों की इन राशियों से रहती है अनबन, रिश्तों में मधुरता लाने के लिए करें ये उपाय
दुकान में जरूर करें संध्या आरती
अगर आप व्यापार कर रहे हैं, तो संध्या के समय वंदना और आरती अवश्य करें।
गुरुवार के दिन श्यामा तुलसी को व्यापारिक स्थल पर रखें
गुरुवार के दिन श्यामा तुलसी को चारों तरफ से पीले वस्त्र से बांधकर व्यापारिक स्थल पर रख दें। इसे सिर्फ गुरुवार के दिन ही करें।
टैरो कार्ड के हिसाब से मिथुन राशि के जातक व्यापार में लाभ के लाभ के लिए इन उपायों को आजमाएं और अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों