gemini saptahik rashifal

Saptahik Rashifal Mithun 29 Dec 2025- 4 Jan 2026: गुरु और चंद्रमा के प्रभाव से 2026 की होगी शानदार शुरुआत, पढ़ें पूरा साप्ताहिक राशिफल

मिथुन साप्ताहिक राशिफल 29 दिसंबर 2025 से 4 जनवरी 2026 में जानें गुरु और चंद्रमा के आपकी राशि में प्रवेश से प्रेम, करियर, धन और सेहत पर पड़ने वाला असर। नए साल की शुरुआत होगी भाग्य और बड़े फैसलों के साथ।
Astrozindagi
Updated:- 2025-12-26, 12:30 IST

Gemini Weekly Horoscope: चंद्रमा 29 दिसंबर तक मीन, फिर 31 दिसंबर तक मेष, 2 जनवरी को मिथुन और 4 जनवरी को कर्क में प्रवेश करेगा। शुक्र, मंगल, सूर्य और बुध धनु राशि में स्थित हैं। गुरु मिथुन में हैं, शनि मीन में, राहु कुम्भ और केतु सिंह में गोचर कर रहे हैं। इन ग्रह परिवर्तनों का असर जीवन के कई क्षेत्रों में नये मोड़ और निर्णय की स्थिति बनाता है। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है मिथुन राशि का इस सप्ताह का राशिफल?

मिथुन राशि का साप्ताहिक प्रेम राशिफल (Weekly Love Horoscope)

मिथुन राशि की महिलाएं इस सप्ताह रिश्तों को लेकर सावधानी बरतेंगी। चंद्रमा का 2 जनवरी को मिथुन राशि में प्रवेश रिश्तों से जुड़ी स्थितियों को केंद्र में लाएगा। कोई पुरानी बात या व्यक्ति अचानक जीवन में लौट सकता है, जिससे उलझन या कशमकश की स्थिति बनेगी। विवाहित महिलाएं अगर किसी निर्णय को लेकर उलझी हुई थीं, तो अब वह निर्णय टालना ही बेहतर रहेगा। अविवाहित महिलाओं को फिलहाल नए रिश्ते की शुरुआत करने से पहले स्थिति का विश्लेषण करना चाहिए।

उपाय: गुरुवार को पीले कपड़े पहनकर मंदिर में दीप जलाएं।

मिथुन राशि का साप्ताहिक करियर राशिफल (Weekly Career Horoscope)

मिथुन राशि की महिलाएं इस सप्ताह पेशेवर क्षेत्र में ठहराव को चुनौती देने के लिए तैयार रहेंगी। बुध और सूर्य धनु में स्थित हैं, जो प्रतियोगी वातावरण को और तीव्र कर सकते हैं। यदि आप किसी इंटरव्यू या प्रस्तुति की तैयारी में हैं, तो आपको थोड़ी अतिरिक्त मेहनत करनी होगी। सहयोगियों के साथ तालमेल बना रहना इस समय ज़रूरी है, नहीं तो असमंजस की स्थिति बन सकती है। व्यवसायिक महिलाओं के लिए क्लाइंट से जुड़ी वार्ताएं खिंच सकती हैं।

उपाय: बुधवार को मिश्री और सौंफ का दान करें।

यह भी पढ़ें- Varshik Rashifal 2026: मेष से लेकर मीन तक सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा नया साल, पंडित जी से जानें वार्षिक राशिफल

Gemini women

मिथुन राशि का साप्ताहिक आर्थिक राशिफल (Weekly Money Horoscope)

मिथुन राशि की महिलाएं इस सप्ताह आर्थिक निर्णयों में ठोस रणनीति अपनाना चाहेंगी। गुरु का मिथुन में स्थित होना दीर्घकालिक योजना की तरफ संकेत कर रहा है। निवेश से जुड़े मामलों में जल्दबाज़ी न करें, खासकर अगर वह परिवार के किसी सदस्य के कहने पर हो। यदि आपने हाल ही में कोई बीमा या पॉलिसी शुरू की है, तो उससे जुड़े दस्तावेज़ एक बार दोबारा जांचें। खर्चों को लेकर कोई वादा या उधारी का मामला उलझ सकता है, इसलिए व्यवहार में व्यावसायिक सावधानी रखें।

उपाय: शुक्रवार को चांदी का सिक्का पर्स में रखें।

मिथुन राशि का साप्ताहिक स्वास्थ्य राशिफल (Weekly Health Horoscope)

मिथुन राशि की महिलाएं इस सप्ताह स्वास्थ्य को लेकर कुछ पुराने लक्षणों पर ध्यान दें। शनि मीन राशि में होने से मांसपेशियों और पैरों से जुड़ी थकावट या अकड़न रह सकती है। यदि आपको पहले से हड्डियों या जोड़ों में परेशानी रही है, तो यह समय उपचार को टालने का नहीं है। खानपान की अनियमितता से पेट से जुड़ी शिकायतें बढ़ सकती हैं। सर्द हवाओं और बदलते मौसम से बचाव करें, खासकर सुबह और देर रात के समय।

उपाय: शनिवार को सरसों का तेल नाभि और तलवों पर लगाएं।

यह साप्‍ताहिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;