
Gemini Horoscope Today, 19 November 2025: मिथुन राशि की महिलाओं के लिए आज का दिन उलझनों और नए अवसरों के बीच का है। दरशा अमावस्या का प्रभाव जीवन के कुछ अधूरे हिस्सों को दोबारा सामने लाने वाला है, वहीं मंगल के ज्येष्ठा नक्षत्र में प्रवेश और सूर्य के अनुराधा नक्षत्र में संक्रमण से संवाद, करियर और रिश्तों में नई चाल दिखाई देगी। तुला में चंद्रमा का गोचर थोड़ा सतर्क रहने की सलाह दे रहा है, खासकर जब बात निजी निर्णयों और पारिवारिक मामले की हो। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है मिथुन राशि का आज का राशिफल?
मिथुन राशि की महिलाएं आज अपने रिश्तों में पुराने मामलों को दोबारा उठता देख सकती हैं। दरशा अमावस्या की वजह से कोई अधूरी बातचीत या पुराने मनमुटाव फिर से सामने आ सकते हैं। जो महिलाएं रिश्ते में हैं, उनके लिए मंगल का ज्येष्ठा में प्रवेश क्रोध बढ़ा सकता है। ऐसे में हर बात पर प्रतिक्रिया देने से पहले सोचें। सिंगल महिलाएं आज किसी सोशल इंटरैक्शन में ऐसे व्यक्ति से मिल सकती हैं, जो बीते समय में उनका परिचित रह चुका है। नए रिश्ते की शुरुआत करने की बजाय आज सिर्फ बातचीत तक सीमित रहना बेहतर रहेगा।
उपाय: दोपहर के समय पीले फूलों का एक छोटा गुच्छा किसी देवी मंदिर में चढ़ाएं।
मिथुन राशि की महिलाएं आज ऑफिस या कार्यस्थल पर नई जिम्मेदारी का दबाव महसूस कर सकती हैं। दरशा अमावस्या किसी अधूरे प्रोजेक्ट या पुराने कार्य के दोबारा एक्टिव होने की संभावना ला रही है। नौकरी की तलाश में जुटी महिलाएं आज किसी पुराने परिचित या पूर्व सहयोगी से मार्गदर्शन पा सकती हैं। वर्तमान में कार्यरत महिलाओं को आज टीम के भीतर निर्णयों को लेकर विरोध झेलना पड़ सकता है। व्यवसाय से जुड़ी महिलाएं साझेदार के साथ विचार-विमर्श में असहजता महसूस कर सकती हैं। मंगल का तेज प्रभाव जल्दबाज़ी से लिए गए फैसलों से बचने की सलाह दे रहा है।
उपाय: सुबह सबसे पहले अपने हाथों में जल लेकर सूर्य को अर्घ्य दें।
इसे जरूर पढ़ें- मिथुन दैनिक राशिफल विस्तार से पढ़ें

मिथुन राशि की महिलाएं आज खर्चों के मोर्चे पर थोड़ा दबाव महसूस करेंगी। दरशा अमावस्या के प्रभाव से कुछ पुरानी वित्तीय गड़बड़ियों का हिसाब किताब करने की आवश्यकता पड़ सकती है। जो महिलाएं लोन या उधारी से जुड़ी लेनदेन में हैं, उन्हें आज भुगतान या वसूली में अड़चन आ सकती है। मंगल ज्येष्ठा में रहते हुए किसी बड़ी खरीदारी की ओर प्रेरित कर सकता है, लेकिन यह निर्णय बाद में पछतावा दे सकता है। शेयर बाजार या डिजिटल निवेश से दूर रहना उचित रहेगा। घरेलू जरूरतों पर खर्च बढ़ सकता है, खासकर इलेक्ट्रॉनिक सामान से जुड़ा।
उपाय: आज किसी गरीब महिला को हरी सब्ज़ी या दाल दान करें।
मिथुन राशि की महिलाएं आज गर्दन की नसों से जुड़ी तकलीफ महसूस कर सकती हैं। दरशा अमावस्या के कारण थकावट बनी रह सकती है, और अचानक गर्दन घुमाने या सिर झटके से मोड़ने पर नस चटकने जैसी परेशानी हो सकती है। जो महिलाएं लंबे समय तक एक ही जगह बैठकर या झुककर काम करती हैं, उन्हें खास सतर्कता रखनी चाहिए।
उपाय: दिन में एक बार गाय के घी से गर्दन के पीछे की हड्डियों पर हल्की मालिश करें।
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
इसे जरूर पढ़ें- मिथुन राशि वालों का ऐसा होता है व्यक्तित्व
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।