
Gemini Horoscope Today, 17 November 2025: कृष्ण त्रयोदशी (पूर्ण रात्रि), सूर्य-गुरु त्रिकोण, सूर्य-शनि त्रिकोण और चंद्रमा का तुला राशि में गोचर आज मिथुन राशि की महिलाओं के लिए रिश्तों और व्यक्तिगत प्रयासों से जुड़ी स्थिति में विशेष संकेत लेकर आया है। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है मिथुन राशि का आज का राशिफल?
मिथुन राशि की महिलाएं आज रिश्तों को संभालने में व्यस्त रह सकती हैं। कृष्ण त्रयोदशी, सूर्य-गुरु व सूर्य-शनि त्रिकोण, और तुला राशि में चंद्रमा का प्रभाव पारिवारिक निर्णयों में हलचल ला सकता है। विवाहित या प्रतिबद्ध महिलाएं आज जीवनसाथी के साथ किसी पुराने मुद्दे पर बात करेंगी, लेकिन स्थिति संभलने में समय लग सकता है। विवाद से बचें और व्यावहारिक दृष्टिकोण रखें। अविवाहित महिलाएं पुराने संपर्क से फिर जुड़ सकती हैं या किसी परिचित से असहज बातचीत हो सकती है। दिन की दूसरी छमाही में पारिवारिक सहयोग मिलेगा।
उपाय: शुक्रवार को चंदन से भगवान विष्णु का तिलक करें और “विष्णु सहस्त्रनाम” का एक अंश पढ़ें।
मिथुन राशि की महिलाएं आज कामकाज में अनुशासन बनाए रखें। सूर्य-गुरु और सूर्य-शनि त्रिकोण से सोच प्रभावशाली होगी, लेकिन उसे क्रियान्वित करने में रुकावट आ सकती है। नौकरी की तलाश कर रहीं महिलाएं किसी संपर्क से सहायता की अपेक्षा कर सकती हैं, लेकिन अंतिम निर्णय में देरी संभव है। नौकरीपेशा महिलाएं वरिष्ठों की बातों को गंभीरता से लें और सहकर्मियों से टकराव से बचें। बिज़नेस में संलग्न महिलाएं पुराने ग्राहकों से व्यवहार सुधारे और किसी बड़े निर्णय को टालें।
उपाय: शुक्रवार को पीतल के बर्तन में पानी भरकर सूर्य को अर्घ्य दें और “ॐ घृणि सूर्याय नमः” मंत्र का जाप करें।
इसे जरूर पढ़ें- मिथुन दैनिक राशिफल विस्तार से पढ़ें

मिथुन राशि की महिलाओं के लिए आज पैसों की स्थिति स्थिर लेकिन खर्च को लेकर सचेत रहने की आवश्यकता है। कृष्ण त्रयोदशी पर कोई पुराना भुगतान याद आ सकता है या बैंक से संबंधित कार्य पेंडिंग निकल सकता है। आज पुराने बिलों का निपटारा करें और उधारी से दूर रहें। घर के सामानों की मरम्मत या बच्चों से जुड़ा ख़र्च सामने आ सकता है। नए निवेश या किसी योजना की शुरुआत अगले सप्ताह के लिए रखें। ज़रूरी ख़र्चों को पहले निपटाएं।
उपाय: शुक्रवार को श्री यंत्र पर केसर और चावल चढ़ाएं और “श्रीं” बीज मंत्र का जाप करें।
मिथुन राशि की महिलाओं को आज कंधे, फेफड़े और बाँहों से संबंधित परेशानी हो सकती है। सर्दी-खांसी या थकावट वाली स्थिति दोपहर के बाद उभर सकती है, विशेषकर जब चंद्रमा तुला में है और ग्रह त्रिकोण योग बना रहे हैं। सुबह टहलना और साँस संबंधी व्यायाम से राहत मिलेगी। गरम पानी में अजवाइन उबालकर पीने से आराम मिलेगा। काम के दौरान लंबा समय एक ही मुद्रा में न बैठें।
उपाय: शुक्रवार को तुलसी के पौधे में जल अर्पित करें और “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” का ११ बार जाप करें।
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
इसे जरूर पढ़ें- मिथुन राशि वालों का ऐसा होता है व्यक्तित्व
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।