Cancer Monthly Horoscope: सितंबर का महीना कर्क राशि की महिलाओं के लिए नई योजनाओं और संबंधों में बदलाव का समय लेकर आएगा। 13 सितंबर को मंगल का कन्या से तुला में गोचर घरेलू माहौल में नई जिम्मेदारियों का संकेत देगा। 15 सितंबर को शुक्र कर्क से सिंह में और बुध सिंह से कन्या में प्रवेश करेगा, जिससे आर्थिक मामलों में सुधार और आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। 17 सितंबर को सूर्य का कन्या में गोचर सीखने और संवाद के नए रास्ते खोलेगा। इस पूरे माह शनि मीन राशि में वक्री रहेगा, बृहस्पति मिथुन में अपनी स्थिति बनाए रखेगा, जबकि राहु कुंभ में और केतु मीन में रहेंगे, जो यात्राओं, करियर और रिश्तों में अप्रत्याशित अवसर देंगे। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है कर्क राशि का आज का मासिक राशिफल?
कर्क राशि की महिलाओं के लिए यह महीना रिश्तों में परख और समझ का है। अविवाहित महिलाओं को 9, 17 और 28 तारीख को किसी ऑनलाइन माध्यम से संवाद का मौका मिलेगा, लेकिन रिश्ते को लेकर भ्रम की स्थिति रहेगी। विवाहित महिलाओं को साथी के साथ किसी लंबे समय से रुके विषय पर गंभीर बातचीत करनी होगी। घर में किसी सदस्य की सेहत को लेकर भाग-दौड़ रहेगी। किसी परिजन की नाराज़गी दूर करने का प्रयास करें। 20 तारीख के बाद संबंधों में सहजता लौटेगी।
कर्क राशि की महिलाओं के लिए यह महीना पुराने अधूरे प्रोजेक्ट्स को पूरा करने का है। नई शुरुआत की जल्दबाज़ी न करें। 9 और 17 तारीख को वरिष्ठ अधिकारी प्रगति रिपोर्ट मांग सकते हैं, इसलिए दस्तावेज़ तैयार रखें। जो महिलाएं होटल, ट्रैवल या रिटेल सेक्टर में हैं, उन्हें ग्राहक संतुष्टि पर विशेष ध्यान देना होगा। विद्यार्थियों को किसी समूह प्रोजेक्ट में नेतृत्व का मौका मिलेगा। घरेलू महिलाएं भी घर से छोटा व्यवसाय शुरू करने की योजना बना सकती हैं—खासकर बेकिंग, डिजाइनिंग या ट्यूशन से जुड़ा।
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें - पैसों की तंगी ने बढ़ा दी है परिवार में टेंशन, इन टिप्स की लें मदद...बैलेंस हो सकती है सिचुएशन
कर्क राशि की महिलाओं के लिए यह महीना एकतरफा जोखिम से बचने का है। शेयर बाजार या क्रिप्टोकरेंसी जैसे अस्थिर माध्यमों में धन लगाने से नुकसान संभव है। खासतौर पर 10 से 20 तारीख के बीच बड़ा दांव न लगाएं। घर में कोई नया इलेक्ट्रॉनिक आइटम लेने की योजना बनेगी, लेकिन EMI प्लान की गहराई से जांच करें। पैतृक संपत्ति से संबंधित कानूनी मसले हल होंगे और 27 तारीख को सकारात्मक सूचना मिल सकती है।
कर्क राशि की महिलाओं के लिए यह महीना हार्मोनल असंतुलन से जुड़ी चुनौतियाँ ला सकता है। 7, 13 और 24 तारीख को मूड स्विंग या अनिद्रा की स्थिति रह सकती है। हॉर्मोन से जुड़ी समस्याओं के लिए समय रहते जांच करवाना सही रहेगा। अधिक समय तक लेटे रहने या बैठने से पीठ दर्द उभर सकता है, इसलिए बॉडी पोश्चर पर ध्यान दें।
कर्क राशि की महिलाओं के लिए इस महीने का भाग्यशाली रंग सफेद और मोती जैसा शेड रहेगा और शुभ अंक 2 है। सोमवार के दिन शिवलिंग पर दूध चढ़ाएं और सफेद पुष्प अर्पित करें। शुक्रवार को चावल और चीनी का दान करने से घर में सुख-शांति बनी रहेगी। रोज सुबह “ॐ नमः शिवाय” का जाप 11 बार करने से कार्यों में सफलता मिलेगी।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
इसे जरूर पढ़ें - सूर्य को अर्घ्य देते समय जल में मिलाएं काले तिल, मिलेंगे अनगिनत फायदे
Image Credit - Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।