Cancer Weekly Horoscope: इस सप्ताह चंद्रमा वृश्चिक राशि में 29 सितंबर तक रहकर कर्क राशि की महिलाओं को निजी रिश्तों की ओर ध्यान केंद्रित करवाएगा, फिर धनु, मकर और कुंभ राशि में गोचर करते हुए घरेलू मामलों से लेकर भावनात्मक ज़िम्मेदारियों तक उन्हें व्यस्त रखेगा। शुक्र सिंह राशि में रहते हुए पारिवारिक खर्च और सौंदर्य-संबंधी इच्छाएं बढ़ाएगा, मंगल तुला में घर के मामलों में कार्यशीलता बढ़ेगी। सूर्य और बुध कन्या राशि में रहकर संचार और निर्णयों को मजबूत बनाएंगे, बुध 3 अक्टूबर को तुला राशि में प्रवेश कर बातचीत को थोड़ा सजग बनाएगा। गुरु मिथुन में गहरे विचारों को प्रेरित करेगा जबकि शनि मीन में घर-परिवार से जुड़ी जिम्मेदारियों की ओर खींचेगा। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है कर्क राशि की महिलाओं का इस सप्ताह का राशिफल?
कर्क राशि की महिलाएं जो अविवाहित हैं, उनके लिए रविवार कोई पारिवारिक कार्यक्रम या रिश्तेदारों के ज़रिए किसी नए परिचय का अवसर लेकर आएगा। घरेलू माहौल में हुई मुलाकात आगे चलकर रिश्ता बनने का संकेत देगी। जो महिलाएं विवाहित या कमिटेड हैं, उनके लिए मंगलवार का दिन घर के किसी मुद्दे पर साथी के साथ विचार करने में बीतेगा, जहां किसी पुराने निर्णय पर असहमति हो सकती है। शनिवार को रिश्ते में गर्मजोशी लौटेगी जब दोनों एक साथ कुछ समय बिताएंगे। सप्ताह की शुरुआत में थोड़ी दूरी महसूस होगी, लेकिन धीरे-धीरे आपसी समझ दोबारा बनी रहेगी। परिवार के किसी सदस्य की सेहत को लेकर मिलकर निर्णय लेना पड़ सकता है।
कर्क राशि की महिलाओं के लिए करियर इस सप्ताह थोड़ा धीमा लेकिन संतुलित रहेगा। सोमवार और बुधवार को घर और काम की ज़िम्मेदारियों के बीच तालमेल बैठाना प्राथमिकता बनेगा। जो महिलाएं वर्क फ्रॉम होम कर रही हैं, उन्हें शुक्रवार को किसी घरेलू बाधा के कारण जरूरी कॉल या डेडलाइन टालनी पड़ सकती है। बिज़नेस कर रही महिलाएं अपने किसी पुराने क्लाइंट से दोबारा संपर्क करें, खासकर गुरुवार को, जहां से लाभ की उम्मीद बनती है। नया प्रोजेक्ट फिलहाल नहीं मिलेगा, लेकिन रविवार को आने वाले समय की योजना बनाने का अच्छा मौका रहेगा। सप्ताह का मध्य भाग सहकर्मियों से संवाद सुधारने के लिए उपयोगी साबित होगा।
इसे भी पढ़ें: अगर आपकी राशि है कर्क, तो शादी के कार्ड में करें इन रंगों का चुनाव
आर्थिक मामलों में कर्क राशि की महिलाओं को इस सप्ताह घरेलू खर्च पर विशेष ध्यान देना होगा। सोमवार और शुक्रवार को परिवार से जुड़े खर्चे अचानक बढ़ेंगे, जिससे बजट थोड़ा हिल सकता है। किसी पुराने लोन या किश्त का भुगतान इस सप्ताह हो जाएगा, विशेषकर गुरुवार को। जो महिलाएं किसी ज़मीन या प्रॉपर्टी से संबंधित दस्तावेज़ों पर काम कर रही थीं, उनके लिए शनिवार का दिन आगे बढ़ने वाला है। निवेश से जुड़ा कोई फैसला फिलहाल टालना ही बेहतर होगा, खासकर अगर वह पारिवारिक दबाव में हो। रविवार को कोई करीबी व्यक्ति आर्थिक सहयोग की बात कर सकता है, लेकिन निर्णय सोच-समझकर लें।
स्वास्थ्य की दृष्टि से कर्क राशि की महिलाओं को इस सप्ताह खुद से ज्यादा घर के बाकी सदस्यों की सेहत को लेकर सतर्क रहना पड़ेगा। मंगलवार को किसी परिजन को डॉक्टरी सलाह की ज़रूरत पड़ सकती है। अपने लिए रविवार को आराम निकालना ज़रूरी रहेगा, अन्यथा कमज़ोरी या सिरदर्द जैसी समस्या आ सकती है। सप्ताह की शुरुआत में नींद की कमी और खानपान की अनियमितता थकान बढ़ाएगी, खासकर उन महिलाओं के लिए जो ऑफिस और घर दोनों संभाल रही हैं। शनिवार को रूटीन बेहतर होगा, लेकिन पेट से जुड़ी कोई तकलीफ परेशान कर सकती है। समय पर खाना और सही मात्रा में पानी पीना राहत देगा।
इसे भी पढ़ें: कर्क राशि वाले लोगों का राशिफल यहां जानें
कर्क राशि की महिलाएं मंगलवार को “ऊं सोमाय नमः” मंत्र का जाप करें और सोमवार को चावल या दूध का दान करें। इस सप्ताह का भाग्यशाली रंग सिल्वर और शुभ अंक 7 रहेगा। शनिवार को घर में तुलसी के पास दीपक जलाएं, इससे पारिवारिक वातावरण सहज और सहयोगी बना रहेगा।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।