Cancer Horoscope Today, 29 September 2025: चंद्रमा धनु राशि और मूला नक्षत्र में हैं। सप्तमी तिथि 04:31 PM तक रहेगी और फिर अष्टमी तिथि होगी। सौभाग्य योग कर्क राशि की महिलाओं के लिए कार्यक्षेत्र और स्वास्थ्य में सकारात्मक परिणाम देगा। सुबह तक दिनचर्या व्यवस्थित करने की ज़रूरत होगी, लेकिन दोपहर बाद कार्य सुचारू रूप से पूरे होंगे। सहयोगियों का साथ मिलेगा और आत्मविश्वास बढ़ेगा। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है कर्क राशि का आज का राशिफल?
कर्क राशि की महिलाएँ जब भी किसी असामान्य ज़िम्मेदारी के सामने आएँ, पहले खुद से सवाल करें, क्या ये काम आपके कौशल से मेल खाता है? अगर नहीं, तो उसे सही ढंग से सीखने का विकल्प चुनें या टीम से मदद माँगें। व्यापार में नए काम खुद करने की ज़िद नुकसान दे सकती है। बेहतर होगा कि जो विशेषज्ञता नहीं हो, उसे किसी अनुभवी को सौंपें। खुद को हर काम में झोंकने के बजाय उपयुक्त ज़िम्मेदारी स्वीकार करना ज़्यादा प्रभावशाली साबित होगा।
कर्क राशि की महिलाएँ नई नौकरी से जुड़ी ऑफर मिलने पर उसकी आर्थिक शर्तें ध्यान से समझें। केवल वेतन बढ़ने पर निर्णय न लें, सभी लाभ, काम के घंटे और स्थिरता पर भी ध्यान दें। परिवार से विचार-विमर्श ज़रूर करें। पुराने कार्यस्थल से संबंधित बकाया या बोनस की स्थिति भी स्पष्ट करें। यदि ऑफर बेहतर लगे, तो बदलाव की तैयारी शांत और योजनाबद्ध ढंग से करें। जल्दबाज़ी में लिए गए फैसले से बाद में अफसोस ही रह जायेगा।
कर्क राशि की महिलाएं किसी असमंजस की स्थिति में प्रतिक्रिया देने से पहले खुद से बात करें। जीवनसाथी की किसी बात पर तुरंत निर्णय लेने की कोशिश टाली जाए तो बेहतर होगा। अविवाहित महिलाएं किसी मुलाकात को लेकर संशय महसूस करें तो समय लेकर सोचें। ज़रूरत से ज़्यादा सोच से निर्णय न टालें, लेकिन बिना सोच के निर्णय रिश्ते को बिगाड़ सकते हैं। सही शब्द और सही समय मिल जाएं, तभी किसी दिशा में आगे बढ़ना अच्छा रहेगा।
इसे जरूर पढ़ें- कर्क दैनिक राशिफल विस्तार से पढ़ें
कर्क राशि की महिलाएँ आज लगातार झुककर बैठने से बचें। काम करते समय पीठ को सीधा रखें और हर घंटे 5 मिनट के लिए खड़े हो जाएँ। बहुत मुलायम गद्दे पर न लेटें। गुनगुने पानी से स्नान करने और तौलिये से हल्का सेक देने पर आराम मिलेगा। भारी बैग एक ही कंधे पर टाँगने से परहेज़ करें। आहार में हल्दी और अजवाइन शामिल करें।
कर्क राशि की महिलाऐं आज जल में गुलाबजल मिलाकर स्नान करें और चंद्रमा को प्रणाम करें। यह उपाय भावनात्मक संतुलन और सौंदर्य में वृद्धि करेगा। शुभ रंग सिल्वर है और लकी नंबर 2 रहेगा।
जरूर पढ़ें- कर्क राशि वालों का ऐसा होता है व्यक्तित्व
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।