
Cancer Horoscope Today, 29 October 2025: चंद्र–गुरु दृष्टि योग के असर से कर्क राशि की महिलाओं का आज का दिन रिश्तों के स्तर पर कुछ पुराना स्पष्ट करने का अवसर ला सकता है। भावनाओं को शब्द देने का मौका मिलेगा, लेकिन बात वहीं तक सीमित रखनी होगी जहाँ उसका असर सकारात्मक हो। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है कर्क राशि का आज का राशिफल?
कर्क राशि की महिलाएं यदि रिश्ते में हैं तो आज परिवार की किसी बात को लेकर मन भटक सकता है। साथी से जुड़े निर्णयों में परिवार का दखल महसूस हो सकता है, जिससे थोड़ी दूरी या असहमति बनेगी। इस स्थिति में आपकी चुप्पी ज़रूरी भूमिका निभाएगी। अविवाहित महिलाओं को किसी पुराने परिचय से दोबारा संपर्क हो सकता है, लेकिन बात को दोबारा शुरू करने से पहले पिछले अनुभवों को ध्यान में रखें। चंद्र–गुरु दृष्टि योग आज रिश्तों में पुराना हिसाब साफ करने का इशारा दे रहा है।
उपाय: शाम को कपूर और लौंग का घर में धूप करें और घर के बड़े-बुजुर्गों से आशीर्वाद लें।
कर्क राशि की महिलाओं को आज कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों से ज्यादा खुद के काम पर ध्यान देना होगा। नौकरी ढूंढ रही महिलाएं अगर किसी इंटरव्यू की तैयारी कर रही हैं, तो किसी अनुभवी से फीडबैक ज़रूर लें। कामकाजी महिलाओं को अपनी रिपोर्ट या मेल को दोबारा पढ़ने की ज़रूरत पड़ेगी, कुछ छूटा हुआ सामने आ सकता है। व्यापार में महिलाएं अपने काम को लेकर थोड़ी असंतुष्टि महसूस कर सकती हैं, लेकिन यही समय है योजना सुधारने का। चंद्र–गुरु दृष्टि योग आज निर्णयों में अतिरिक्त सतर्कता की माँग करता है।
उपाय: काम शुरू करने से पहले एक इलायची मुंह में रखें और लाल रंग से दिन की सूची लिखें।
इसे जरूर पढ़ें- कर्क दैनिक राशिफल विस्तार से पढ़ें

कर्क राशि की महिलाओं के लिए आज पैसों को लेकर जल्दबाज़ी नुकसानदेह हो सकती है। यदि आपने हाल ही में कोई ऑनलाइन ऑर्डर या पेमेंट किया है तो उसकी पुष्टि करें, कोई गलती हो सकती है। घर के किसी सदस्य की जरूरत आज आपके बजट को प्रभावित कर सकती है। निवेश की कोई योजना सोच रही हों तो अभी रुकना ही बेहतर है। चंद्र–गुरु दृष्टि योग आपको खर्च से पहले सोचने का संकेत दे रहा है, खासकर ऐसे खर्च जो दिखावे से जुड़े हों।
उपाय: अपने पर्स या बैग में लाल रंग का कपड़ा रखें जिसमें कुछ चावल और सिक्का हो।
चंद्र–गुरु दृष्टि योग शरीर को सीधा रखने की सलाह दे रहा है, लापरवाही से बचें। कर्क राशि की महिलाओं को आज रीढ़ की हड्डी और पीठ के ऊपरी हिस्से में खिंचाव या दर्द की शिकायत हो सकती है। लंबे समय तक बैठना या गलत पोश्चर इसकी वजह बन सकता है। जिन महिलाओं को ऑफिस में लगातार कंप्यूटर पर काम करना पड़ता है, वे काम के बीच में खड़े होकर कम से कम 5 मिनट का स्ट्रेच ज़रूर करें।
उपाय: रात को सोने से पहले सरसों के तेल में लहसुन मिलाकर पीठ के हिस्से की मालिश करें और सोते समय तकिया नीचा रखें।
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
जरूर पढ़ें- कर्क राशि वालों का ऐसा होता है व्यक्तित्व
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।