Kark rashifal 11 September 2025

Aaj Ka Kark Rashifal 11 September 2025: भरोसे से मिलेगी जीत की राह, जानें कर्क राशि का आज का दिन

कर्क राशिफल 11 सितंबर 2025: आज घरेलू जीवन में हलचल हो सकती है। पुरानी बातें दोबारा उभर सकती हैं, लेकिन भरोसे और शांति से स्थिति बेहतर होगी। जानें कर्क राशि के लिए आज का दिन कैसा रहेगा और क्या सावधानियां रखें।
Astrozindagi
Updated:- 2025-09-11, 06:25 IST

Cancer Dainik Rashifal 11 September 2025: आज चंद्रमा मेष राशि में है और दोपहर 01:57 बजे तक अश्विनी नक्षत्र में रहेगा, फिर भरनी नक्षत्र में प्रवेश करेगा। चतुर्थी तिथि दोपहर 12:45 बजे तक रहेगी और उसके बाद पंचमी शुरू होगी। ध्रुव योग शाम 05:05 बजे तक प्रभावी रहेगा, फिर व्याघात योग आरंभ होगा। कर्क राशि के लिए आज का दिन घरेलू मसलों में थोड़ी हलचल लेकर आएगा। परिवार के किसी सदस्य के साथ पुरानी बात को लेकर कहासुनी हो सकती है, लेकिन अपनी बात को शांत और साफ तरीके से रखने से माहौल सुधरेगा। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है कर्क राशि का आज का राशिफल?

आज कर्क राशि का प्रेम राशिफल (Cancer Love Horoscope Today)

कर्क राशि की महिलाएं बच्चों की पढ़ाई और दिनभर की भागदौड़ में जब खुद को थका हुआ महसूस करें, तो साथी के साथ एक कप चाय पीने का समय निकालें। उसमें न शिकायत रखें, न सलाह, बस साथ बैठने का सुकून हो। बच्चों के सामने एक शांत रिश्ता जीने की कोशिश करें, जो शब्दों से नहीं, व्यवहार से समझ आए। रिश्तों को मजबूत रखना है तो सुनने की आदत डालें। हर बात कहने की जल्दी न करें, मौन को जगह दें।

आज कर्क राशि का करियर राशिफल (Cancer Career Horoscope Today)

कर्क राशि की महिलाएं घर के बड़े-बुज़ुर्गों को दवा या ज़रूरत का ध्यान देते हुए ऑफिस का टाइम न बिगाड़ें, एक डेली लिस्ट बनाएं और सुबह में ही ज़रूरी चीज़ें संभालें। टीम मीटिंग में बार-बार कैमरा ऑन-ऑफ करने से झिझक महसूस कर सकती हैं, स्क्रीन पर आत्मविश्वास से बने रहें। घर से काम कर रही हों तो सब्ज़ी पकाते समय ईयरफोन में ऑफिस कॉल से बचें। पढ़ाई कर रही युवतियाँ टाइम टेबल में रात का समय रखें, जब माहौल शांत हो।

यह विडियो भी देखें

इसे जरूर पढ़ें- कर्क दैनिक राशिफल विस्‍तार से पढ़ें 

Cancer women

आज कर्क राशि की सेहत (Cancer Health Horoscope Today)

कर्क राशि की महिलाओं को आज सांस से जुड़ी दिक्कत हो सकती है, इसलिए डस्टिंग करते वक्त मुंह ढककर रखें। पुराने अखबार उठाने से पहले दस्ताने और मास्क जरूर पहनें। सुबह-सुबह भाप लेने से नाक और सिर का बोझ कम रहेगा। अगर सीलन वाली जगह पर वक्त बिताना पड़े तो वहां ज़्यादा न रुकें। टॉक्सिक क्लीनिंग प्रोडक्ट्स से दूरी बनाएं और हर्बल विकल्पों का प्रयोग करें।

आज कर्क राशि का आर्थिक राशिफल (Cancer Money Horoscope Today)

कर्क राशि की महिलाएं घरेलू सेविंग्स को मजबूत करने के लिए घर में गुल्लक या छोटा सेविंग बॉक्स रखें और हर दिन थोड़ी राशि उसमें डालें। यह छोटी बचत त्योहारों या आकस्मिक खर्च में मदद करेगी। घरेलू नौकर या मददगार को वेतन समय पर दें ताकि कामकाज सुचारु रहे। दवाई और मेडिकल खर्च को अलग से संभालें क्योंकि यह अचानक बढ़ सकता है। हर खर्च लिखने की आदत डालें, इससे महीने के अंत में आपको पता रहेगा कि पैसे कहाँ और कैसे गए।

इसे जरूर पढ़ें- क्‍या पत्‍नी अपने पति का श्राद्ध कर सकती है? 

आज कर्क राशि के उपाय (Cancer Remedies Today)

आज कर्क राशि की महिलाएं चांदी की चेन या वस्तु को नमक मिले जल में धोकर पुनः पहनें। यह मानसिक चिंता और पारिवारिक कलह को शांत करेगा। लकी रंग सफेद रहेगा। लकी नंबर रहेगा 2।

यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;