jaya ekadashi 2025 date kab hai lord vishnu puja muhurat and significance

Jaya Ekadashi 2025 Kab Hai: जया एकादशी का व्रत कब रखा जाएगा, जानें भगवान विष्णु की पूजा का शुभ मुहूर्त और महत्व

हिंदू धर्म में एकादशी तिथि को बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। अब ऐसे में इस साल जया एकादशी का व्रत कब रखा जाएगा और इस दिन भगवान विष्णु की पूजा का शुभ मुहूर्त क्या है। इसके बारे में इस लेख में विस्तार से जानते हैं। 
Editorial
Updated:- 2025-02-05, 11:20 IST

हिंदू धर्म शास्त्रों में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। यह तिथि जगत के पालनहार भगवान श्री हरि विष्णु को समर्पित है। साल भर में 24 एकादशी तिथियां होती हैं, और हर एकादशी का अपना विशेष महत्व है। इनमें से एक है जया एकादशी। हर महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को जया एकादशी कहा जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जया एकादशी के दिन भगवान विष्णु का पूजन किया जाता है और इस दिन व्रत रखा जाता है। यह व्रत जीवन के सभी दुखों और कष्टों को दूर करने वाला माना जाता है, और इससे जीवन सुखमय होता है। अब ऐसे में इस साल जया एकादशी कब मनाया जाएगा और इस दिन भगवान विष्णु की पूजा शुभ मुहूर्त कब है और पूजा का महत्व क्या है। इसके बारे में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।

जया एकादशी कब है?

lord-vishnu-demon

हिंदू पंचांग के अनुसार, माघ महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 7 फरवरी को रात 9 बजकर 26 मिनट पर शुरू होगी। वहीं इस तिथि का समापन अगले दिन यानी 8 फरवरी को रात 8 बजकर 15 मिनट पर हो जाएगा. ऐसे में उदयातिथि के अनुसार, जया एकादशी का व्रत 8 फरवरी को रखा जाएगा।

जया एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा का शुभ मुहूर्त कब है?

जया एकादशी का व्रत हिन्दू धर्म में एक महत्वपूर्ण व्रत माना जाता है। यह व्रत माघ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को रखा जाता है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है और व्रत का पालन किया जाता है।

  • जया एकादशी की पूजा आप सुबह 07:05 बजे से कर सकते हैं।
  • उस दिन शुभ-उत्तम मुहूर्त सुबह 08:28 से लेकर सुबह 09:50 तक है।
  • जया एकादशी के दिन ब्रह्म मुहूर्त 05:21 से लेकर सुबह 06:13 तक है।
  • वहीं अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:13 से लेकर दोपहर 12:57 तक है।
  • व्रत वाले दिन मृगशिरा नक्षत्र प्रात:काल से लेकर शाम 06:07 पी एम तक है। उसके बाद आर्द्रा नक्षत्र है।
  • वैधृति योग दोपहर में 02:04 पी एम तक है, उसके बाद विष्कम्भ योग होगा।
  • रवि योग - इस बार जया एकादशी के दिन रवि योग बन रहा है। उस दिन रवि योग सुबह में 07 बजकर 05 मिनट से शाम 06 बजकर 07 मिनट तक है। रवि योग में सूर्य प्रभाव से सभी प्रकार के दोष मिट जाते हैं।

यह विडियो भी देखें

इसे जरूर पढ़ें -  Mythology Mystery: जानें तीन-तीन भगवान विष्णु का रहस्य

जया एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा का महत्व

bhagwan-vishnu-demon

जया एकादशी का व्रत माघ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को रखा जाता है। महाभारत काल में भगवान श्रीकृष्ण ने धर्मात्मा युधिष्ठिर से जया एकादशी के महत्व के बारे में बताया था। उन्होंने कहा था कि इस एकादशी का व्रत करने से व्यक्ति के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं और उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है। इस व्रत के प्रभाव से मनुष्य को मृत्यु के बाद भूत, पिशाच आदि नीच योनियों में नहीं जाना पड़ता है। जया एकादशी का व्रत मोक्ष प्राप्ति का उत्तम मार्ग है। इस व्रत को करने से व्यक्ति के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं और वह अंत में परमधाम को प्राप्त होता है।

इसे जरूर पढ़ें - Lord Vishnu: भगवान विष्णु ने क्यों किये थे ये 8 भयंकर छल

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- HerZindagi

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;