भोले बाबा का आशीर्वाद हर किसी को चाहिए होता है। इसलिए हर कोई उन्हें प्रसन्न करने के लिए उनकी आराधना करता है। वहीं कुछ लोग उनकी पूजा-पाठ में किसी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ते हैं। लेकिन कहते हैं न की हमारे शिव को कुछ नहीं चाहिए होता वो सिर्फ अपने भक्तों की भक्ति देखकर ही खुश हो जाता है। ऐसे में अगर आप उन्हें एक बेलपत्र भी चढ़ा देंते। तब भी आपको आशीर्वाद मिल जाएगा। लेकिन हर बार भगवान शिव को हम 3 पत्तियों वाला बेलपत्र चढ़ाते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि हम इसकी ही महत्वता जानते हैं। लेकिन आप चाहें तो इसके अलावा और भी पत्तियों के बेलपत्र चढ़ा सकते हैं। चलिए जानते हैं उनका क्या महत्व होता है।
अक्सर ऐसा कहा जाता है कि हमें 3 पत्तियों वाला ही बेलपत्र चढ़ाना चाहिए। लेकिन ऐसा नहीं है आप 4 पत्ते वाले बेलपत्र को भी भगवान शिव को अर्पित कर सकते हैं। इसमें भगवान बुध भवन, मां पार्वती, जेष्ठ पुत्र कार्तिकेय और लाड़ले पुत्र गजानंद स्वामी चारों का जो है निवास होता है। इससे घर में सुख समृद्धि आती है। इसलिए इसे चढ़ाना भी शुभ माना जाता है।
पांच पत्तियों वाले बेलपत्र का अर्थ होता है पंचदेव या शिव परिवार के दर्शन करना। इसका मिलना ही सौभाग्य की बात है। इसके मिलने का अर्थ है कि शिवजी की अपार कृपा है। भगवान शिव प्रसन्न करना है और भक्तों की सभी इच्छा पूर्ण होने का आशीर्वाद पाना है तो इन्हें अर्पित करने से पंचदेव सहित शिव परिवार की पूजा का फल मिलता है।
इसे भी पढ़ें: Magh Masik Shivratri 2025: माघ मासिक शिवरात्रि के दिन भगवान शिव को कौन-कौन सी दाल चढ़ाने से सौभाग्य में हो सकती है वृद्धि
ऐसे ही आप भगवान शिव को महाशिवरात्रि के मौके पर 6 पत्तियों वाले बेलपत्र को चढ़ा सकते हैं। इससे आपको अपने कष्टों और सारे पापों से मुक्ति मिल जाएगी। साथ ही, आप भगवान की भक्ति में लीन हो जाएंगे। इस तरह के बेलपत्र आपको बहुत मुश्किल से मिलेंगे। साथ ही, इसे चढ़ाने का तरीका भी आपको पंडित जी से जानना पडे़गा।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: बेलपत्र के पेड़ के नीचे किस दिन सरसो तेल का दीपक जलाना चाहिए?
3 नहीं इस बार इन पत्तियों वाले बेलपत्र को भगवान शिव को अर्पित करें। इससे आपकी किस्मत चमक जाएगी। साथ ही, आप भगवान शिव को प्रसन्न कर पाएंगे।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit-Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।