
Meen Dainik Rashifal, 19 November 2025: मीन राशि की महिलाओं के लिए आज का दिन किसी पुराने एहसास या अनुभव की वापसी जैसा हो सकता है। दरशा अमावस्या बीते हुए फैसलों या रिश्तों से जुड़ी बातों को फिर से सामने लाने का संकेत देती है। मंगल का ज्येष्ठा नक्षत्र में प्रवेश और सूर्य का अनुराधा नक्षत्र में जाना—दोनों ही आपके प्रतिक्रिया देने के ढंग को प्रभावित कर सकते हैं। वहीं, चंद्रमा तुला राशि में स्थित है, जो दूसरों के व्यवहार से आप पर असर डाल सकता है। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है मीन राशि का आज का राशिफल?
मीन राशि की महिलाएं आज अपने घरेलू संबंधों में किसी अनसुलझे मुद्दे से फिर टकरा सकती हैं। दरशा अमावस्या बीती गलतफहमियों को दोबारा जीवित कर सकती है, खासकर तब जब वह बातचीत में अचानक सामने आ जाए। जो महिलाएं किसी रिश्ते में हैं, उन्हें आज साथी से किसी आदत या पुराने वादे को लेकर मन में खिंचाव महसूस हो सकता है। मंगल के नक्षत्र में प्रवेश से संवाद में जल्दबाज़ी आ सकती है। सिंगल महिलाएं किसी पुराने परिचय से संपर्क में आने की कोशिश करेंगी, लेकिन इरादों की स्थिति आज भी स्पष्ट नहीं रहेगी।
उपाय: सफेद पुष्प भगवान विष्णु को अर्पित करें और जल में मिश्री घोलकर सूर्य को अर्घ्य दें।
मीन राशि की महिलाएं आज कार्यक्षेत्र में किसी पुराने कार्य या बात को लेकर उलझन में पड़ सकती हैं। दरशा अमावस्या पिछले फैसलों की समीक्षा की ओर इशारा कर रही है। जो महिलाएं नई नौकरी की तलाश में हैं, उन्हें कोई प्रस्ताव तो मिल सकता है, लेकिन उसमें तय शर्तें असुविधाजनक हो सकती हैं। नौकरीपेशा महिलाओं को आज अपने विचारों को स्पष्ट रखने की ज़रूरत होगी, वरना बात का अर्थ बदल सकता है। व्यापार में महिलाओं को किसी पुराने ग्राहक या पार्टनर से जुड़ी अनबन दोबारा खींचने से बचना होगा।
उपाय: चांदी की छोटी डिब्बी में कपूर और इलायची रखकर उसे पर्स में रखें।

मीन राशि की महिलाएं आज आर्थिक मामलों में कुछ पुराने भुगतान या उलझन की स्थिति से गुजर सकती हैं। दरशा अमावस्या किसी अधूरी या रुकी हुई लेन-देन की फाइल दोबारा सामने ला सकती है। मंगल का नक्षत्र जल्दीबाज़ी में खर्च का संकेत देता है, इसलिए कोई बड़ा सौदा सोच-समझकर ही करें। आज किसी के भरोसे पैसे भेजना या लेन-देन करना जोखिमभरा साबित हो सकता है। घरेलू खर्च में बढ़ोतरी हो सकती है, विशेषकर सफर, दवा या मरम्मत से जुड़ी चीज़ों में। निवेश की योजना फिलहाल स्थगित रखें।
उपाय: पीली रुमाल में थोड़ी हल्दी और एक सिक्का लपेटकर अपने धन स्थान में रखें।
मीन राशि की महिलाएं आज बाजू से जुड़ी असहजता महसूस कर सकती हैं। रात को एक ही करवट में सोने के कारण बाजू में सुन्नपन, झनझनाहट या रक्त प्रवाह में रुकावट का अनुभव हो सकता है, खासकर दाहिनी ओर। दरशा अमावस्या और चंद्रमा के तुला में गोचर के चलते थकावट का असर शरीर के ऊपरी हिस्से में बना रह सकता है। बहुत देर तक फोन पकड़े रहने या झुककर काम करने से भी परेशानी बढ़ सकती है।
उपाय: सरसों के तेल में कपूर मिलाकर बाजू पर सुबह और शाम दोनों समय मालिश करें।
इसे जरूर पढ़ें: मीन साप्ताहिक राशिफल
इसे जरूर पढ़ें: मीन राशि व्यक्तित्व (Pisces People Personality Traits in Hindi)
इसे जरूर पढ़ें: मीन राशि का दैनिक राशिफल
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।