
Aries Horoscope Today, 30 September 2025: आज चंद्रमा धनु राशि और पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में हैं। अष्टमी तिथि 06:06 PM तक रहेगी और उसके बाद नवमी तिथि होगी। शोभन योग मेष राशि की महिलाओं के लिए भाग्य और कार्यों में सफलता का संकेत देता है। सुबह तक कुछ रुकावटें रहेंगी, लेकिन शाम तक स्थितियाँ आपके पक्ष में आएंगी। शिक्षा, यात्रा और नए अनुभवों से लाभ होगा। आज आपके आत्मविश्वास और मेहनत से काम पूरे होंगे। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है मेष राशि का आज का राशिफल?
मेष राशि की महिलाएं रिश्तों को सुधारने के लिए अपने व्यवहार में लचीलापन रखेंगी तो स्थिति जल्दी सुधरेगी। जीवनसाथी से अनावश्यक बहस से दूरी बनाकर आपसी तालमेल बेहतर रहेगा। अविवाहित महिलाएं सामने वाले की आदतों को लेकर थोड़ी उदारता दिखाएँगी तो जुड़ाव सहज बनेगा। बार-बार टोकना रिश्ते को बोझ बना सकता है। बदलाव लाने के लिए दूसरे को नहीं, खुद को थोड़ा ढालना ज़रूरी होगा। जहाँ सहमति न बन पाए, वहाँ चुप रहना कभी-कभी ज़्यादा काम करेगा।
मेष राशि की महिलाएँ मीटिंग्स में दिनभर का समय बर्बाद न करें। हर कॉल या चर्चा में शामिल रहना ज़रूरी नहीं। दिन की शुरुआत में प्राथमिकता तय करें और पहले ज़रूरी काम पूरे करें। जब किसी काम की डेडलाइन पास हो, तो मीटिंग के बीच से समय निकालने का तरीका खोजें। व्यापार में बैठकों से पहले एजेंडा तय करना फायदेमंद रहेगा। जितना ज़्यादा समय सीधे काम में लगेगा, उतना ही बेहतर परिणाम मिलने की संभावना बनेगी।
इसे जरूर पढ़ें- मेष राशि वालों का ऐसा होता है व्यक्तित्व

मेष राशि की महिलाएँ बच्चों की पढ़ाई से जुड़े खर्चों को लेकर बजट फिर से बनाएँ। ट्यूशन फीस, किताबें या ऑनलाइन कोर्स जैसी चीज़ों के लिए अग्रिम योजना बनाना उपयोगी रहेगा। माता-पिता के रूप में बच्चों के विकास में निवेश ज़रूरी हो सकता है, लेकिन फिजूलखर्च से भी बचना चाहिए। परिवार में इस विषय पर खुलकर बातचीत करना फायदेमंद रहेगा। सरकारी योजनाओं या स्कॉलरशिप जैसी मदद की भी जानकारी लेना अच्छा रहेगा। खर्च सोच-समझकर करें ताकि बचत पर दबाव न पड़े।
मेष राशि की महिलाएँ आज पिंडलियों और पैरों की नसों में खिंचाव महसूस कर सकती हैं, खासकर सुबह उठते समय या सोते वक्त करवट बदलते हुए। दिन की शुरुआत केले या गुड़ के साथ गर्म पानी से करें। बैठने के बाद अचानक खड़े होने से परहेज़ करें। लंबे समय तक पैरों को मोड़कर न बैठें। बिस्तर छोड़ने से पहले पैरों की उंगलियों को हिलाना और टांगों को सीधा कर हल्का खिंचाव देना लाभकारी रहेगा।
इसे जरूर पढ़ें- मेष दैनिक राशिफल विस्तार से पढ़ें
मेष राशि की महिलाऐं आज लाल रंग के धागे में तांबे का छोटा टुकड़ा बांधकर दाहिने हाथ में धारण करें। यह उपाय ऊर्जा और आत्मसुरक्षा में मदद करेगा। शुभ रंग लाल है और लकी नंबर 1 रहेगा।
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।