किसी भी महिला के जीवन का सबसे खास पल है उसकी प्रेग्नेंसी। प्रेग्नेंसी के दौरान किए जाने वाले सभी टेस्ट गर्भवती महिला के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हैं। इस दौरान किए जाने वाले टेस्टों में से जेनेटिक स्क्रीनिंग और ब्लड ग्रुप कम्पेटिबिलिटी जैसे टेस्ट बच्चे के विकास में होने वाली समस्याओं को दूर करने के लिए बहुत जरूरी माने जाते हैं।
इसके अलावा भी कई ऐसे टेस्ट हैं जो आपको प्रेग्नेंसी के दौरान मां और बच्चे के स्वास्थ्य की पूरी जानकारी लेने के लिए जरूर कराने चाहिए। आइए प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. पूजा लोढ़ा से उन टेस्ट के बारे में इस वीडियो के जरिए जानें।