यूवी चहल और धनश्री की खूबसूरत तस्वीरें देखें


Gargi Dwivedi
21-02-2025, 11:52 IST
www.herzindagi.com

    टीम इंडिया के स्टार लेग स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के रिश्ते में लंबे समय से दरार की खबरें थीं। वहीं अब दोनों का तलाक हो चुका है। गुरुवार को इन दोनों ने तलाक की कानूनी कार्यवाही भी पूरी कर ली, जिसके बाद चहल-धनश्री अब आधिकारिक तौर पर अलग हो चुके हैं। ऐसे में आज हम आपको दोनों की कुछ खास फोटोज दिखाएंगे-

यूवी और धनश्री की वेडिंग

    यूवी और धनश्री के तलाक की खबरों ने हर किसी को हैरान कर दिया है। इस एक्स कपल के फैंस दोनों के तलाक की वजह से काफी दुखी हैं। बता दें कि दोनों ने 11 दिसंबर 2020 में शादी रचाई थी और पिछले 18 महीने से यह कपल अलग रह रहा था। चलिए दिखाते हैं इस कपल के खास पलों की प्यारी फोटोज-

धनश्री ने किया था यूवी को बर्थडे विश

    इस तस्वीर में यूवी और धनश्री साथ में काफी प्यारे लग रहे हैं। यह फोटो धनश्री ने यूवी के बर्थडे पर अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी और उन्हें बधाई दी थी।

धनश्री-यूवी का करवा चौथ

    भले ही यूवी-धनश्री आज अलग हो चुके हैं, लेकिन एक समय पर दोनों के प्यार के चर्चे काफी चर्चा में थे। यह वो दिन है जब धनश्री ने अपने एक्स हसबैंड यानी यूवी के लिए करवा चौथ का व्रत रखा था। उन्होंने इन फोटोज अपने इंस्टा पर भी पोस्ट किया था।

यूवी-धनश्री की डिनर डेट पिक्स

    वेस्टर्न लुक में यूवी-धनश्री काफी प्यारे लग रहे हैं। यह फोटो इस कपल के डिनर डेट की खास यादे हैं, जहां ग्रीन कलर की ड्रेस में धनश्री काफी हसीन लग रही हैं।

जब यूवी-धनश्री ने किया था क्रिसमस डे सेलिब्रेट

    यह खूबसूरत फोटो युजवेंद्र और धनश्री के क्रिसमस सेलिब्रेशन की पिक्स है। फोटोज में दोनों रेड कलर में एक दूजे संग ट्विनिंग करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान वे एक साथ काफी क्यूट लग रहे हैं।

यूवी-चलह ने साथ में मनाई थी दीवाली

    यह फोटो इस एक्स कपल के दीवाली सेलिब्रेशन की तस्वीरें हैं। जहां ट्रेडिशनल लुक में दोनों काफी प्यारे लग रहे हैं। इस एक्स कपल ने एक साथ में तस्वीरें भी क्लिक कराई थी।

    यूवी चहल और धनश्री की खूबसूरत तस्वीरें देखें। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।