पैर में लाल धागा बांधने से क्या होता है?


Megha Jain
31-01-2024, 15:00 IST
www.herzindagi.com

    हिंदू धर्म में लाल धागे का खास महत्व होता है। शास्त्रों के अनुसार, जिस तरह से हाथ में कलावा या लाल धागा बांधना शुभ माना जाता है, उसी तरह से पैरों में लाल धागा बांधने के भी कई फायदे होते हैं। आइए, ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ. राधाकांत वत्स से पैर में लाल धागा बांधने के फायदे जानते हैं -

मां लक्ष्मी

    हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, पैरों में लाल धागा बांधने से मां लक्ष्मी को प्रसन्न किया जा सकता है।

हनुमान जी

    शास्त्रों के अनुसार, पैरों में लाल धागा बांधने से हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है।

आर्थिक लाभ

    हिंदू मान्यताओं के अनुसार, पैरों में लाल धागा धारण करने से आर्थिक लाभ होता है। इससे पैसों की तंगी कभी नहीं सताती।

मंगल ग्रह

    ज्योतिष के अनुसार, अगर आपकी कुंडली में मंगल कमजोर है, तो पैरों में लाल धागा बांधे। मंगल ग्रह की स्थिति मजबूत होती है।

बदलें धागा

    शास्त्रों के अनुसार, अगर आप लाल धागा पहन रहे हैं और उसका रंग बदल जाए, तो उसे तुरंत बदल लेना चाहिए।

कितनी गांठ बांधे

    पैर में लाल धागा बांधते समय 7 गांठ लगानी चाहिए। पैर में इतनी गांठे बांधने से सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।

कब पहनें लाल धागा

    शास्त्रों के अनुसार, लाल धागे का संबंध हनुमान जी से होता है। ऐसे में इसे मंगलवार के दिन ही धारण करना चाहिए।

    आप भी जानें कि पैर में लाल धागा बांधने के क्या फायदे हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com