घोड़े की नाल की अंगूठी किसे नहीं पहननी चाहिए?


Sneha Sharma
24-07-2025, 11:33 IST
www.herzindagi.com

    घोड़े की नाल की अंगूठी को धारण करने के कई लाभ होते हैं। ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि घोड़े की नाल की अंगूठी किसे नहीं पहननी चाहिए?

घोड़े की नाल की अंगूठी किसे नहीं पहननी चाहिए?

    ऐसा माना जाता है कि जिन लोगों को पर शनि और केतु की स्थिति नकारात्मकता होती है उन लोगों को यह घोड़े की नाल की अंगूठी पहनने से लाभ मिलते हैं।

नकारात्मक ऊर्जा होती है आकर्षित

    आपको बता दें कि घोड़े की नाल को गलत तरीके और बिना किसी खास वजह से धारण करने से शरीर में नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित होती है।

कुंडली में बुध और सूर्य

    ऐसा माना जाता है कि जिन लोगों की कुंडली में बुध और सूर्य होते हैं उन लोगों को ड़े की नाल की अंगूठी पहनने से बचना चाहिए। इससे जीवन में धन हानि के योग बनते हैं।

शनि और राहु का प्रकोप

    कहा जाता है कि कुंडली में 12वें भाव में बुध और राहु होने पर भी कभी भी घोड़े की नाल की अंगूठी को धारण नहीं करना चाहिए। इससे जीवन में शनि और राहु का प्रकोप बनते हैं।

जीवन में शनि की स्थिति खराब

    अगर आपकी कुंडली में शनि शुभ फल देते हैं तो आप भूलकर भी घोड़े की नाल की अंगूठी को धारण न करें। इससे जीवन में शनि की स्थिति खराब हो जाती है।

ज्योतिषी से सलाह पहनना चाहिए

    माना जाता है कि घोड़े की नाल की अंगूठी को शुभ मुहूर्त में धारण करना चाहिए और ज्योतिषी से सलाह पहनना चाहिए। इससे इसके शुभ फल मिलते हैं।

इन बातों का रखें ध्यान

    घोड़े की नाल की अंगूठी को धारण करने के लिए आप मध्यमा उंगली में पहनें और कभी भी किसी और कि घोड़े की नाल की अंगूठी को न पहनें।

    घोड़े की नाल की अंगूठी को धारण करने के लिए आप मध्यमा उंगली में पहनें और कभी भी किसी और कि घोड़े की नाल की अंगूठी को न पहनें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com

Image Credit : canva