बॉर्डर 2 में वरुण संग रोमांस करेंगी मेधा राणा, जानें कौन है ये हसीना?
Gargi Dwivedi
28-07-2025, 16:00 IST
www.herzindagi.com
सनी देओल और वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म 'बॉर्डर 2' को लेकर हर दिन नए अपडेट्स देखने को मिल रहे हैं। इस फिल्म को लेकर फैंस को बेसब्री से इंतजार है,अब मूवी को लेकर एक नए जानकारी मिली है। जी हां बॉर्डर 2 में अब एक नई हसीना की एंट्री हुई है, चलिए जानते हैं कौन है ये एक्ट्रेस।
बॉर्डर 2 में मेधा राणा की इंट्री
मेकर्स ने फिल्म की कास्टिंग को लेकर नया अपडेट देते हुए मूवी की हीरोइन का एलान किया है, जिनका नाम है मेधा राणा। अब वरुण धवन के अपोजिट आप इस एक्ट्रेस को फिल्म में देख पाएंगे।
लीड रोल में दिखेंगी मेधा
प्रोडक्शन टीम ने अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट करते हुए बताया कि 'बॉर्डर 2' में मेधा राणा बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आएंगी, जो वरुण धवन के अपोजिट किरदार में दिखेंगी।
कौन हैं मेधा राणा
अब सभी लोग मेधा के बारे में ज्यादा से ज्यादा सर्च कर रहे हैं कि आखिर वो कौन हैं। अगर आप भी मेधा के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं,तो चलिए जानते हैं।
ओटीटी प्लेटफॉर्म
बता दें कि मेधा राणा मॉडल और एक्ट्रेस हैं। वह बॉर्डर से पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म के 'इश्क इन द एयर' और 'फ्राइडे नाइट प्लान' वेब सीरीज जैसे कई प्रोजेक्ट्स में नजर आ चुकी हैं।
बीबीए पास हैं
ओटीटी के अलावा मेधा कई विज्ञापनों के लिए भी काम कर चुकी हैं। रिपोर्ट के मुताबिक मेधा बीबीए पास हैं।
आर्मी बैकग्राउंड से हैं मेधा
दिलचस्प बात है कि बॉर्डर 2 में एंट्री करने वाली मेधा खुद आर्मी बैकग्राउंड से आती हैं। ऐसे में उन्हें इस फिल्म में देखना और भी इंट्रस्टिंग होगा।
बॉर्डर 2 में वरुण संग रोमांस करेंगी मेधा राणा, जानें कौन है ये हसीना?।स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।