ज्योतिष शास्त्र में ऐसे कई पौधों के बारे में बताया गया है, जिन्हें घर में लगाने से शुभ फल की प्राप्ति होती है। इन्हीं में से एक है कुबेर का पौधा, जिसे घर के लिए बहुत अच्छा माना जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुबेर जी का पौधा कौन-सा होता है? अगर नहीं, तो चलिए जानें इस बारे में एक्सपर्ट ज्योतिषाचार्य डॉ राधाकांत वत्स से-
कुबेर का पौधा
माना जाता है कि कुबेर देवता के पौधे को घर में लगाने से जातक को कुबेर जी की कृपा प्राप्त हो सकती है। इस पौधे को इनडोर प्लांट की तरह भी यूज किया जाता है।
कुबेर जी के पौधे का नाम
इस पौधे को कुबेराक्षी नाम से भी जाना जाता है। वहीं, इसे आम भाषा में क्रासुला का पौधा भी कहा जाता है, जिसे कई लोग अपने घर में लगाते हैं।
कैसा दिखता है पौधा?
यह अंदर से हरे रंग का और बाहर से बैंगनी कलर का होता है। कुबेर जी के पौधे की पत्तियां मनी प्लांट की तुलना में छोटी होती हैं। साथ ही, ये आगे की ओर से गोल आकार की होती हैं।
घर में सुख-शांति
अगर आप कुबेर जी का पौधा यानी क्रासुला प्लांट को अपने घर में लगाते हैं, तो इससे सुख और शांति बनी रहती है। साथ ही, घर का माहौल खुशनुमा होता है।
नकारात्मक ऊर्जा करे दूर
माना जाता है कि कुबेर जी के पौधे को घर में लगाने से जातक के घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर रहती है। साथ ही, इससे घर में सकारात्मकता बनी रहती है।
नहीं होती धन की कमी
क्रासुला प्लांट को घर में लगाने से व्यक्ति को कभी भी धन की कमी नहीं होती है। साथ ही, इससे घर में धन आने के अन्य मार्ग खुलते हैं।
वास्तु दोष करे दूर
माना जाता है कि कुबेर जी का पौधा घर में लगाने से किसी भी प्रकार के वास्तु दोष को दूर किया जा सकता है। साथ ही, इससे कुबेर देवता प्रसन्न होते हैं।
कुबेर जी का पौधा घर में लगाना फलदायी माना जाता है। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।