Diwali 2023: दिवाली पर मां लक्ष्मी भूलकर भी न चढ़ाएं ये 7 फूल


Preeti Sharma
10-11-2023, 09:50 IST
www.herzindagi.com

    दिवाली के अवसर पर मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूरे विधि विधान से पूजा की जाती है। इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा करने से घर में बरकत बनी रहती है। दिवाली की पूजा के दौरान कुछ फूलों को माता को अर्पित करना अशुभ माना जाता है। आइए, जानते हैं ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से इस बारे में-

कनेर के फूल

    शास्त्रों के अनुसार कनेर के फूलों को पूजा में उपयोग नहीं करना चाहिए। ऐसा फूलों का दिवाली पर प्रयोग करने से मां लक्ष्मी रूठ कर घर से चली जाती हैं।

धतूरा के फूल

    धतूरे के फूलों को भी दिवाली की पूजा में इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इन फूलों के उपयोग से घर में धन की कमी होने लगती है और घर में अशांति की संभावना बढ़ जाती है।

मदार के फूल

    मदार के फूल पूजा में उपयोग करना बहुत ही अशुभ होता है। इनका इस्तेमाल आप दिवाली पूजन के दौरान न करें। ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा नहीं रहती है।

तगर के फूल

    तगर के फूलों को दिवाली पर उपयोग नहीं करना चाहिए। इसे चढ़ाने से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं और उनका आर्शीवाद नहीं मिलता है।

हरसिंगार के फूल

    हरसिंगार के फूलों को माता लक्ष्मी के पूजन के दौरान नहीं चढ़ाना चाहिए। इन फूलों का दिवाली पर इस्तेमाल करने से पूजा में दोष पैदा होता है।

सूखे फूल

    दिवाली के मौके पर माता लक्ष्मी को सूखे फूल भूलकर भी अर्पित नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से पूजा का पूर्ण फल नहीं मिल पाता है।

जमीन पर गिरे फूल

    जमीन पर गिरे हुए फूल खंडित हो जाते हैं। इन फूलों को भी दिवाली के खास अवसर पर माता लक्ष्मी को पूजा करते वक्त नहीं चढ़ाने चाहिए। यह अशुभ माना जाता है।

    दिवाली के शुभ अवसर पर आप भी माता लक्ष्मी को इन फूलों को अर्पित न करें। स्टोरी अच्छी लगी है, तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।