गुलाब का कजिन कहलाता है यह फूल


Lakshita Negi
06-12-2024, 17:00 IST
www.herzindagi.com

    कई ऐसे फूल होते हैं जो हूबहू एक जैसे लगते हैं। ऐसे ही गुलाब की फैमली में भी एक फूल ऐसा है जिसे अकसर गुलाब की कजिन कहा जाता है। जानें इस फूल की खासियत और क्यों इसे गुलाब की कजिन कहा जाता है।

पीओनी का फूल

    पीओनी के फूल भी रंग में बिलकुल गुलाब की तरह होते हैं। यह सफेद, लाल, गुलाबी और पीले रंग के होते हैं और इनकी खुशबू बहुत मीठी होती है।

गुलाब और पीओनी मिलते जुलते कैसे?

    गुलाब और पीओनी दोनों ही फूलों की पत्तियां दिखने में एक जैसी होती हैं जिसके कारण उनको एक दूसरे की कजिन भी कहां जाता है। 

पीओनी का ओरिजिन

    पीओनी वैसे तो हर जगह होते हैं लेकिन इनका ओरिजिन चीन, जापान और कोरिया में हुआ है। यह फूल कई सदियों से वहां उगाए जाते हैं।

पीओनी का वैज्ञानिक नाम

    पीओनी का साइंटिफिक नाम Paeonia है। यह नाम एक ग्रीक चिकित्सक पैऑन से आया था, जो ग्रीक पौराणिक कथाओं में एक हीलर था।

पीओनी का को किस चीज का प्रतीक माना जाता है

    पीओनी के फूलों को खुशी, समृद्धि और प्रेम का प्रतीक माना जाता है। इसका सबसे ज्यादा शादियों में और जन्मदिन में इस्तेमाल किया जाता है।

पीओनी की देखभाल

    पीओनी के फूलों को थोड़ा एक्सट्रा केयर से रखना पड़ता है। इनको उगाने के लिए ज्यादा मोइस्ट मिट्टी और धूप की जरूरत पड़ती है।

गुलाब से ज्यादा आकर्षक

    गुलाब के मुकाबले पीओनी के फूलों को ज्यादा सुंदर और आकर्षक माना जाता है क्योकि, यह साइज में गुलाब से बड़े होते हैं।

    आप भी अपने घर के गार्डन में इस फूल को लगाएं और उसकी खूबसूरती बढ़ाएं। अगर आपको हमारी स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए herzindgi.com पर क्लिक करें।

Image Credit : metaAI