शास्त्रों के अनुसार, व्यक्ति के जीवन में चल रही परेशानियों के पीछे कई वजहें हो सकती हैं। इन्हीं में से एक वजह गलत दिन जूते चप्पल खरीदना भी है। जी हां, शास्त्रों के मुताबिक कुछ खास दिनों में जूते-चप्पल खरीदने से व्यक्ति के जीवन में परेशानियां दस्तक देने लगती हैं। आइए, ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ. राधाकांत वत्स से उन दिनों के बारे में जानते हैं -
कब न खरीदें
वास्तु के अनुसार, अमावस्या, मंगलवार, बुधवार, शनिवार या ग्रहण वाले दिन जूते-चप्पल खरीदने से बचना चाहिए वरना आपके जीवन में कई मुश्किलें आ सकती हैं।
शनिदेव होंगे नाराज
ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार, शनिवार का दिन शनिदेव को समर्पित होता है और शनि का संबंध पैरों से होता है। ऐसे में इस दिन जूते-चप्पल खरीदने से वे नाराज हो सकते हैं।
शनि दोष
शास्त्रों की मानें, तो शनिवार के दिन भूल से भी जूते-चप्पल खरीदने से व्यक्ति के ऊपर शनि दोष भी लग सकता है, जिससे घर में दुख और दरिद्रता वास करने लगती है।
कब फेंके जूते-चप्पल
आप फटे-पुराने जूते-चप्पलों को शनिवार के दिन किसी भी शनि मंदिर के बाहर छोड़ दें। इससे शनि की कुदृष्टि से मुक्ति मिल सकती है।
कहां न रखें
वास्तु के अनुसार, सोने वाले बिस्तर के नीचे जूते-चप्पल रखने से व्यक्ति का स्वास्थ्य बिगड़ने लगता है और पति-पत्नी के संबंधों में दरार आती है।
कब खरीदें नए जूते-चप्पल
ज्योतिष के अनुसार, नए जूते-चप्पल शुक्रवार के दिन ही खरीदकर पहनना शुभ माना जाता है। इस दिन आप पहले से ही रखे हुए नए जूते-चप्पल भी पहन सकते हैं।
बुधवार को क्यों न खरीदें
वास्तु शास्त्रों की मानें, तो बुधवार के दिन नए जूते-चप्पल खरीदना भी शुभ नहीं माना गयाहै। इससे व्यक्ति के जीवन में आर्थिक संकट मंडराने लगता है।
आप भी भूलकर भी न 5 दिनों में नए जूते-चप्पल न खरीदें। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com