घर में मंदिर होना बहुत ही महत्वपूर्ण और शुभ माना जाता है। वास्तु के अनुसार घर में मंदिर की स्थापना को लेकर भी कुछ नियम बनाए गए हैं। इससे घर में सुख-समृद्धि आती है। वहीं, घर पर गलत दिन मंदिर लेकर आने से जीवन में समस्याएं आ सकती हैं। आइए, जानते हैं भोपाल के पंडित एवं ज्योतिषाचार्य विनोद सोनी से घर पर मंदिर की स्थापना से जुड़े नियमों के बारे में-
किस महीने में करें मंदिर की स्थापना
मंदिर की स्थापना के लिए चैत्र, वैशाख, फाल्गुन, ज्येष्ठ, सावन और कार्तिक का महीना शुभ माना जाता है।
किस दिन घर लेकर आएं मंदिर
मान्यताओं के अनुसार घर में मंदिर को लाने के लिए शुभ दिन महत्व रखता है। इसके लिए सोमवार, बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार का दिन अच्छा होता है।
कब नहीं करें मंदिर की स्थापना
मंदिर की स्थापना के लिए रविवार, मंगलवार और शनिवार का दिन अच्छा नहीं होता है। इस दिन मंदिर की स्थापना करने से बचना चाहिए।
त्योहार पर करें मंदिर की स्थापना
मंदिर की स्थापना त्योहार के दिन यानी नवरात्रि, रामनवमी, सावन, दिवाली आदि पर की जा सकती है। यह भी शुभ माने जाते हैं।
किस दिशा में करें मंदिर की स्थापना
घर के मंदिर की स्थापना करने के लिए उत्तर दिशा को चुनना चाहिए। इस दिशा में मंदिर रखने से घर में सुख-समृद्धि आती है।
मंदिर में मूर्ति की स्थापना
घर के मंदिर में अगर आप नई मूर्ति की स्थापना कर रहे हैं, तो इसके लिए कोई भी दिन चुन सकते हैं। मंगलवार के दिन ऐसा करने से बचें।
दक्षिण दिशा में रखें मंदिर
वास्तु के अनुसार मंदिर को कभी भी दक्षिण या पूर्व दिशा में नहीं रखना चाहिए। साथ ही, मंदिर को रोशनी वाले स्थान पर रखें।
घर में मंदिर को लाने से पहले इन नियमों को ध्यान रखा जा सकता है। स्टोरी अच्छी लगी है, तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।