घर में कभी न रखें इन जगहों पर चाबी, पड़ सकता है पछताना


Jyoti Shah
11-12-2024, 06:30 IST
www.herzindagi.com

    हम अपने घर, रूम, कार आदि की चाबियां कहीं भी रख देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन चाबियों को घर में रखने को लेकर भी कई नियम होते हैं। वास्तु के अनुसार, चाबी को कुछ जगहों पर रखना अच्छा नहीं माना जाता है। ऐसा करने से आपको अशुभ फल प्राप्त हो सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं वास्तुशास्त्री डॉ. आनंद भारद्वाज से की चाबी कहां नहीं रखनी चाहिए।

ईशान कोण

    माना जाता है कि कभी भी चाबी को ईशान कोण में नहीं रखना चाहिए। इसके पीछे की वजह है कि हम चाबी को गंदे हाथ से बार-बार टच करते हैं और इन्हें कोई साफ भी नहीं करता है।

ईशान कोण में क्यों न रखें चाबी?

    अगर आप गंदी चाबी ईशान कोण में रखती हैं, तो इससे वह जगह भी दूषित हो सकती है। यही कारण है कि इस दिशा में चाबी रखने की मनाही होती है।

मंदिर के पास न रखें

    भूलकर भी पूजा के स्थान पर या इसके आसपास चाबियों को नहीं रखना चाहिए। कहा जाता है कि ऐसा करने से व्यक्ति का पूजा में मन नहीं लगता है।

घर से सकारात्मक ऊर्जा जाती है

    अगर आप पूजा स्थान पर चाबियां रखती हैं, तो इससे घर की सकारात्मक ऊर्जा भी प्रभावित हो सकती हैं। ऐसे में नेगेटिविटी घर में आ सकती है।

ब्रह्म स्थान पर न रखें

    कभी भी चाबियों को ब्रह्म स्थान पर नहीं रखना चाहिए। ऐसा करना शुभ नहीं माना जाता है। इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा आ सकती है।

परिवार के बीच मनमुटाव

    कहा जाता है कि घर में ब्रह्म स्थान पर चाबी रखने से परिवार के सदस्यों के बीच मनमुटाव पैदा हो सकते हैं। साथ ही, घरवालों के बीच प्रेम भी कम हो सकता है।

कहां रखें चाबियां?

    माना जाता है कि रोज यूज होने वाली चाबी जैसे दुकान, ऑफिस, अलमारी आदि की चाबी को उत्तर-पश्चिम दिशा में रखना चाहिए। वहीं, तिजोरी की चाबी को दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखना चाहिए।

    घर में चाबी रखने से पहले इन बातों का ख्याल जरूर रखें। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।