गर्मियों में फ्रिज में बदबू आ रही है तो क्या करें?


Sneha Sharma
14-05-2025, 16:40 IST
www.herzindagi.com

    आजकल लगभग सभी घरों में आपको फ्रिज मिल जाएगा। ऐसे में घरों में फ्रिज का इस्तेमाल ठंडे पानी से लेकर, आईस्क्रीम के लिए भी किया जाता है। इससे सब्जियां, फल को खराब होने से बचाया जा सकता है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि गर्मियों में फ्रिज में बदबू आ रही है तो क्या करें?

नींबू और लौंग से करें बदबू दूर

    आपको बता दें कि आप नींबू और लौंग के साथ फ्रिज में बदबू को दूर कर सकते हैं। इसके लिए आप सबसे पहले एक नींबू को दो भागों में काट लें और दोनों भाग में आपको लौंग फंसा दें। इसे आप फ्रिज में रख दें।

लौंग का पाउडर

    आपको बता दें कि आप लौंग का पाउडर से भी फ्रिज में बदबू को कम कर सकते हैं। इसके लिए आप सबसे पहले मिक्सी में डालकर लौंग का पाउडर बनाएं और कॉटन के पतले कपड़े में फ्रिज में रख दें।

सफेद सिरके से साफ करें

    आपको बता दें कि कई बार फ्रिज में फंफूदी भी लग जाती है और इससे फ्रिज में बदबू आती है। ऐसे में आप इसे सफेद सिरके से साफ करें। इससे बदबू भी नहीं आएगी।

नींबू काटकर रखें

    आपको बता दें कि कभी कभी फ्रिज से खट्टी चीज की बदबू आती है। ऐसे में आप इसे दूर करने के लिए एक कटोरी में चूना रख दें। इससे बदबू नहीं आएगी और इसके साथ आप नींबू काटकर रख दें।

ज्यादा चीजें न रखने से भी बदबू की परेशानी

    कई बार ज्यादा चीजें न रखने से भी बदबू आ सकती है। ऐसे में आप फ्रिज में रखा कोई सामान खराब हो गया तो इसे फेंक दें। ऐसे में आप दूध या जूस गिर जाने पर उसे तुंरत साफ कर दें।

फ्रिज की स्मेल के लिए अखबार

    फ्रिज की स्मेल को दूर करने के लिए आप कई सारे अखबार के रोल बनाकर रख दें। इससे असानी से बदबू दूर हो सकती है।

बेकिंग सोडा और सिरका

    आपको बता दें कि फ्रीज की गंदी स्मेल को कम करने के लिए आप बेकिंग सोड़ा से साफ करें। इसके लिए आप क कटोरी में बेकिंग सोडा को पानी मिलाकर इसमें सिरका मिलाकर रख दें। इससे बदबु कम हो जाएगी।

    फ्रीज की गंदी स्मेल को कम करने के लिए आप बेकिंग सोड़ा से साफ करें। इसके लिए आप क कटोरी में बेकिंग सोडा को पानी मिलाकर इसमें सिरका मिलाकर रख दें। इससे बदबु कम हो जाएगी।इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com

Image Credit : canva