इंस्टग्राम खोलते ही रिल्स का सैलाब उमड़ पड़ता है। रिल्स में आपने मोए-मोए वाला गाना तो जरूर ही सुना होगा। क्या आपको मोए-मोए गाने का हिंदी मतलब पता है? आज हम आपको मोए-मोए गाने का हिंदी मतलब बताएंगे।
वायरल सांग मोए-मोए
वायरल सांग मोए-मोए की फनी रिल्स इंस्टाग्राम पर जरूर देखी होगी। इस गाने पर अभी तक हजारों रिल्स बन चुके होंगे।
मोए-मोए का हिंदी मतलब
क्या आपको पता है कि वायरल सांग मोए-मोए का हिंदी मतलब क्या होता है? ऐसे में आज हम आपको इस गाने का हिंदी मतलब बताएंगे।
सर्बियन सिंगर तेया डोरा
आपको बता दे कि वायरल सांग मोए-मोए को सर्बियन सिंगर तेया डोरा नाम के सिंगर ने गाया है। इस म्यूजिक का नाम जैनम (dzanum) हैं।
यूट्यूब पर शेयर
कुछ महिने पहले Južni vetar नाम के यूट्यूब चैनल ने इस गाने को यूट्यूब पर शेयर किया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ' रिलीज के बाद इस गाने ने अब तक लगभग 58 मिलियन व्यूज का आकड़ा पार कर लिया है।'
सर्बिया में अर्थ
मोए-मोए गाने का सर्बिया में मतलब मेरा समुद्र होता है, लेकिन बहुत से लोगों का इसका हिंदी मतलब नहीं पता है।
मोए-मोए का हिंदी अर्थ
मोए-मोए गाने का हिंदी भाषा में अर्थ 'मेरा बुरा सपना' है। इस गाने में सिंगर अपने दुख को प्रकट कर रही हैं, लेकिन भारत में इस गाने के शब्द मोए-मोए पर हजारों फनी रिल्स बन गई।
मोए-मोए गाने की रिल्स इंस्टा और यूट्यूब पर देख सकते हैं। खबर पसंद आई हो, तो शेयर करें। ऐसी ही अन्य खबरों के लिए herzindagi.com से जुड़े रहें।