जानें किसे कहा जाता है Chapri और क्यों ?


Samridhi Breja
09-02-2023, 15:25 IST
www.herzindagi.com

    Chapri शब्द आजकल सोशल मीडिया से लेकर आम बातचीत में भी काफी इस्तेमाल किया जा रहा है। तो आइये जानते हैं असल में क्या होता है इस शब्द का मतलब।

क्या होता है मतलब?

    Chapri शब्द का असल में कोई खास मतलब नहीं होता है बल्कि ये आज की युवा पीढ़ी का बनाया हुआ स्लैंग है।

क्यों किया जाता है इसका इस्तेमाल?

    इसका इस्तेमाल किसी को चिढ़ाने या दोस्ती-यारी में एक दूसरे की टांग खींचने के लिए किया जाता है।

किनके लिए किया जाता है इस्तेमाल?

    असल में इस शब्द का इस्तेमाल उसके अतरंगी स्टाइल को देखकर ही किया जाता है।

अतरंगी हेयर स्टाइल

    Chapri दिखने वाले लड़के अक्सर बालों के लिए अजीब तरह के हेयर स्टाइल को चुनते हैं और उसे काफी अतरंगी कलर का भी करवाना पसंद करते हैं।

ऐसे पहनते हैं कपड़े

    खासकर वे अपने से काफी बड़े साइज के ओवरसाइज़ टी-शर्ट पहनना पसंद करते हैं और टॉर्न जीन्स पहनना पसंद करते हैं।

स्टाइल दिखाना होता है पसंद

    स्टाइल दिखाने के लिए अक्सर बाइक का इस्तेमाल करते हैं। साथ ही उसे तरह-तरह से मॉडिफाई भी करवाना पसंद करते हैं।

जूतों के लिए

    वहीं अक्सर ऐसे लड़के सफ़ेद रंग के किसी भी ब्रांड के कॉपी किए गये जूते पहनना पसंद करते हैं।

    अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें herzindagi.com से।

Image Credit : Image Credit : Juxer, pepejeans,meesho,bikewale