सावन के इस पावन महीने में भगवान शिव की पूजा के साथ साथ उनके वाहन नंदी की भी पूजा की जाती है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि सावन में नंदी को क्या चढ़ाया जाता है?
सावन में नंदी को क्या चढ़ाया जाता है?
माना जाता है कि सावन के महीने में नंदी की पूजा करने से भी शुभ फल मिलते हैं। ऐसे में नंदी जी को हरी मूंग के साथ या गुड़ मिलाकर चढ़ाने से शुभता आती है।
बेलपत्र पर सफेद चंदन
माना जाता है कि शिव जी के साथ साथ नंदी जी को बेलपत्र पर सफेद चंदन लगाकर चढ़ाने से जीवन में सफलता मिलती है।
जल चढ़ाएं
माना जाता है कि शिवलिंग पर अभिषेक के बाद जल को नंदी जी के पैरों पर चढ़ाने से पूजा पूरी होती है शुभ फल मिलते हैं।
धतूरा चढ़ाएं
आपको बता दें कि सावन के महीने में धतूरा भगवान शिव को चढ़ाने के साथ नंदी को अर्पित करना चाहिए। इससे भगवान शिव प्रसन्न होते हैं।
शमी का पत्र
माना जाता है कि शमी पत्र भी नंदी को अर्पित करने से मनोकामनाएं पूरी होती है। ऐसे में आप अपनी कोई भी मनोकामना इनके कान में बोल दें।
नंदी की मूर्ति
ऐसा माना जाता है कि सावन के महीनें में नंदी की मूर्ति रखने से शुभता आती है और इसे दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखना चाहिए।
फूल या फल भी चढ़ाएं
घर में रखी नंदी की मूर्ति की सावन के महीने में रोजाना करें और इसपर फूल या फल भी चढ़ाएं। इससे घर में शुभता के योग बनते हैं।
घर में रखी नंदी की मूर्ति की सावन के महीने में रोजाना करें और इसपर फूल या फल भी चढ़ाएं। इससे घर में शुभता के योग बनते हैं। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com