छिपकली का अंडा घर में दिख जाए, तो क्या होता है?


Jyoti Shah
04-09-2024, 19:30 IST
www.herzindagi.com

    आपने अपने घर में दीवारों पर या जमीन पर छिपकली को चलते जरूर देखा होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये हमें हमारे जीवन से जुड़े कई प्रकार के संकेत देती हैं? इसी कड़ी में आज हम ज्योतिष एक्सपर्ट सिद्धार्थ एस कुमार से जानेंगे कि अगर किसी व्यक्ति को घर में छिपकली के अंडे नजर आ जाएं, तो इसका क्या अर्थ होता है।

छिपकली का मां लक्ष्मी से संबंध

    माना जाता है कि छिपकली का मां लक्ष्मी से संबंध होता है। ऐसे में इनका या इनसे जुड़ी किसी चीज का घर में दिखना हमें शुभ या अशुभ संकेत देता है।

भविष्य में होने वाली घटना का संकेत

    ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, घर में छिपकली का अंडा दिखना भविष्य में आने होने वाली किसी घटना का संकेत दे सकता है।

छिपकली के अंडे

    आमतौर पर छिपकली अलमारी, डेस्क, तस्वीर के पीछे या बिजली के बोर्ड में अंडे देती हैं। छिपकली अंडे देने के लिए ऐसी जगह का चुनाव करती हैं, जहां उन्हें आप जल्दी नहीं देख सकते हैं।

शुभ संकेत

    अगर आपको घर में कहीं छिपकली के अंडे नजर आ जाएं, तो इसे शुभ संकेत माना जाता है। इसका अर्थ है कि आपको अपने लक्ष्य की प्राप्त हो सकती है।

आगे बढ़ते रहने का संकेत

    माना जाता है कि घर में छिपकली के अंडे दिखना इस बात का इशारा हो सकता है कि आपको अपने जीवन में हर परिस्थिति का सामना करके आगे बढ़ना चाहिए।

नए करियर की शुरुआत

    घर में छिपकली के अंडे दिखना इस बात का संकेत हो सकता है कि आप जल्द ही नया करियर शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा, नए घर में प्रवेश हो सकता है।

सुख-समृद्धि

    छिपकली के अंडे दिखने का अर्थ हो सकता है कि आपको जल्द ही कोई शुभ समाचार मिलने वाला है। साथ ही, घर में सुख-समृद्धि बनी रहेगी।

    घर में छिपकली के अंडे दिखना शुभ संकेत साबित हो सकता है। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।