सनातन धर्म में दान देने की परंपरा सदियों से चले आ रही है। दान में कुछ चीजें देने से जीवन के कष्ट दूर हो सकते हैं। इसी तरह जूते-चप्पल का दान करना बहुत ही शुभ बताया गया है। किसी को चप्पल देने से कई तरह की मुसीबतें आपके सिर से टल सकती हैं। आइए ज्योतिर्विद पं रमेश भोजराज द्विवेदी जी से जानें-
शनि देव की कृपा
शनिवार के दिन यदि आप किसी को चप्पल या जूते देते हैं, तो इससे शनि देव की कृपा आप पर बनी रहती है। इससे शनिदेव भी आपसे प्रसन्न होंगे।
संकट दूर होते हैं
किसी को अपनी चप्पल देने से जीवन में आने वाले संकट टल जाते हैं। इस खास उपाय से आप किसी बड़ी मुसीबत से बच सकते हैं।
बीमारी से बचाव
ज्योतिष शास्त्र की मानें, तो चप्पल देने से बीमारियों से भी बचा जा सकता है। दूसरों को चप्पल का दान करने से शनिदेव सभी कष्टों को हर लेते हैं।
आर्थिक तंगी दूर करे
चप्पलों से जुड़ा ये उपाय भविष्य में आने वाले आर्थिक संकट को भी दूर कर सकता है। इससे आपको पैसों की तंगी का सामना नहीं करना होगा।
शनि की साढ़े साती दूर करे
यदि किसी जातक पर शनि की साढ़े साती चल रही है, तो उसे चप्पल-जूते का दान जरूर करना चाहिए। इससे शनि की साढ़े साती का प्रभाव कम होता है।
शनि की ढैय्या दूर करे
यदि किसी के जीवन पर शनि की ढैय्या लग जाए, तो उस पर मुसीबतों का पहाड़ खड़ा हो जाता है। इसके असर को कम करने के लिए किसी को चप्पल जरूर दें।
शनि दोष से मिलेगा छुटकारा
माना जाता है कि शनि दोष पैरों से ही चढ़ता है। इसलिए शनिवार के दिन काली रंग के जूते-चप्पल दान करने से शुभ फलों की प्राप्ति होगी।
किसी को अपनी चप्पल देने से पहले आपको भी ये बातें जान लेनी चाहिए। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com